बिलासपुर। मस्तूरी विधानसभा से मौजूदा विधायक और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ने देवरी खुर्द क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 42 , 43 सहित आसपास के क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया। मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र मूलतः ग्रामीण क्षेत्र है, जहां किसान और किसानों से जुड़े मुद्दे अहम है, लेकिन मस्तूरी विधानसभा के ही शहरी इलाके देवरी खुर्द और देवरीडीह की समस्याएं बिल्कुल अलग है। शहर से सटे होने के बाद भी यहां शहरी विकास से पूरा क्षेत्र अछूता है। ग्राम पंचायत होने की वजह से यहां विकास के कार्य नहीं के बराबर हुए, तो वहीं अब इस क्षेत्र को भले ही नगर निगम में शामिल कर लिया गया है लेकिन इससे भी तस्वीर बहुत ज्यादा नहीं बदली है । उल्टे क्षेत्र के लोगों पर संपत्ति कर का अतिरिक्त बोझ पड़ गया है । आज भी देवरी खुर्द में मूलभूत आवश्यकताओं जैसे बिजली, सड़क, नाली, पानी की समस्या है ।गर्मी के दिनों में यहां पेयजल का संकट स्थाई समस्या है। निगम की निष्क्रियता के चलते समस्या का कोई समाधान अब तक नहीं निकल पाया है, तो वही देवरी खुर्द के आसपास के इलाकों में ऐसे कई भूमिहीन निराश्रित है जिन्हें अब तक जमीन का मालिकाना हक नहीं मिला है। डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ने चुनाव प्रचार के दौरान एक तरफ जहां देवरी खुर्द में व्याप्त समस्याओं के निराकरण का वादा किया तो वहीं देवरी खुर्द और देवरीखुर्द से सटे बरखदान के निवासियों को जमीन का मालिकाना पट्टा देने की भी बात कही।
महिलाओं ने स्वागत में सजाई रंगोली कुछ घरों में चौक पूर कर किया अभिनंदन
चुनाव प्रचार के दौरान देवरीखुर्द को पहुंचने पर क्षेत्र की महिलाओं ने आरती उतार कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर घर के सामने उनके स्वागत में रंगोलिया भी सजाई गई थी । स्थानीय लोगों ने बताया कि भले ही राज्य में कांग्रेस की सरकार रही हो लेकिन विधायक के तौर पर पूरे 5 साल तक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी लगातार क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जागरूक रहे हैं और यथासंभव उनका समाधान किया। इतना ही नहीं हर पर्व ,त्यौहार, उत्सव, आयोजनों में भी डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी देवरी खुर्द के लोगों के बीच उपस्थित रहे। इसलिए उन्होंने कहा कि हमें ऐसा ही विधायक चाहिए जो सरल, मिलनसार और विकास करने वाला हो। देवरीखुर्द क्षेत्र में डॉक्टर कृष्णमूर्तिबंधी को मिल रहे व्यापक समर्थन से कार्यकर्ताओं में भी उत्साह नजर आ रहा है।