इससे पहले उड़ीसा के मुख्यमंत्री और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को फिरौती और धमकी भरा पत्र भेजने वाले बिलासपुर जेल में कैद पुष्पेंद्र चौहान का एक और पत्र सामने आया है. सोमवार को मामले मे पूछताछ के लिए उतराखण्ड की पुलिस केंद्रीय जेल बिलासपुर पहुंची।
उत्तराखंड नैनीताल के जज को बिलासपुर सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात डकैत पुष्पेंद्र नाथ चौहान ने 50 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। मामले की जांच करते हुए उत्तराखंड नैनीताल की पुलिस बिलासपुर पहुंची और सिविल लाइंस थाने में सूचना देकर जांच के लिए निकली।जानकारी के मुताबिक जांच अधिकारी प्रीतम सिंह ने बताया कि धमकी भरा पत्र पोस्ट ऑफिस के माध्यम से जज को प्राप्त हुआ है।मामले में मल्लीताल थाने में अपराध दर्ज किया गया है. सोमवार को पहुंची नैनीताल पुलिस ने बिलासपुर के मुख्य पोस्ट ऑफिस जाकर जांच शुरू की। मौके का नक्शा पंचनामा तैयार किया गया. जाँच को आगे बढ़ाते हुए अधिकारी केंद्रीय जेल भी पहुंचे और पुष्पेंद्र चौहान से पूछताछ की।
गौरतलब है कि पुष्पेंद्र चौहान ने पहले भी पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को जान से मारने की धमकी देते हुए 50 करोड रुपए की मांग की थी, वही वह उड़ीसा के मुख्यमंत्री को धमकी भरा पत्र भेज चुका है..वर्तमान में पुष्पेंद्र चौहान बिलासपुर केंद्रीय जेल में बंद है…नैनीताल पुलिस को जो पत्र मिला है उसमें भेजने वाले का नाम आईजूनआर लिखा हुआ है. लेकिन उसमें जो शब्द हैं वह पूर्व में पुष्पेंद्र चौहान के द्वारा भेजे गए पत्र से मिलान खाते हैं बहरहाल नैनीताल पुलिस मामले की जांच कर रही है।