ग्राम पंचायत अकलतरी में अविश्वास प्रस्ताव बहुमत से पास, हटाये गये सरपंच

यूनुस मेमन

बेलतरा —— बेलतरा विधानसभा क्षेत्र विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत अकलतरी में उपसपंच और पंचों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लगाया गया था, जो कि आज शुक्रवार 22 दिसंबर को बहुमत से पारित हुआ। 15 दिन पूर्व में ग्राम पंचायत अकलतरी के उपसपंच नरेंद्र यादव, गजानंद शर्मा, दुर्गा कश्यप, बाली साहू , सुरेन्द्र यादव, संजय सूर्यवंशी, जीतू , तिहारी सहित सभी पंचो ने अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन दिया था जिसका निराकरण हेतु चुनाव 22 दिसम्बर को पंचायत भवन में प्रत्यक्ष रूप से चुनाव के कराई गई जिसमें वर्तमान सरपंच दिलेश सोनवानी के बीच पंच उपसरपंच मिलकर चुनाव कराया गया जिसमे 20 पंचो मे 1 पंच अनुपस्थित थे , बाकी 19 पंच उपस्थिति रहे जिसमें 2 पंचो का समर्थन सरपंच के पक्ष मे रहे और 17 पंचो समर्थन अविश्वास प्रस्ताव को समर्थन रहा। इस प्रकार सरपंच को हटाने में पूर्ण बहुमत रहा। साथ ही उनपर पंचायत मे बहुत ही गंभीर आरोप लगाया गया था।
क्योंकि यह ग्राम पंचायत पुर्व मुख्यमंत्री के सलाहकार का गॉव है अकलतरी उनके द्वारा करोड़ो ‌का‌ विकास कार्य कराया गया था पंचायत में सरपंच पर मनमानी का आरोप लगाया था । उनको किसी भी तरह की भय नहीं होने के कारण उसका परिणाम राज्य मे सरकार बदलते ही पंचायतों में हलचल ग्राम पंचायत अकलतरी में पुर्व से ही राजनीति हलचल को लेकर अटकलें चल रही थी, लेकिन बड़े लोगो का हस्तक्षेप होने के कारण आपसी सुलह करा दिया जाता था, अब जब तक सरपंच चुनाव नहीं हो पाते तब तक गांव का कमान उपसपंच नरेंद्र यादव का कार्यभार सम्हालेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!