पिछली सरकार द्वारा राजनीतिक गंदगी फैलाने का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी दक्षिण मंडल द्वारा की गई सांकेतिक सफाई

जनता ने दिया जनादेश भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में जनता का मिला भरपूर आशीर्वाद कांग्रेस का सुपड़ा साफ भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक जिला मुख्यालय मंडल स्तर पर स्वच्छता अभियान संदेश के माध्यम से कांग्रेस साफ अराजकता की राजनीति का अंत संदेश देते हुए,, मंगलवार 12 दिसंबर अंबेडकर प्रतिमा से सफाई का संदेश
5 सालों में कांग्रेस सरकार के द्वारा जो प्रदेश में एवं बिलासपुर में जो राजनीतिक गंदगी की गई और कचरा फैलाया गया है उसे सांकेतिक रूप से साफ करने के लिए आज भारतीय जनता पार्टी दक्षिण मंडल द्वारा अंबेडकर चौक जीडीसी के पास स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें अंबेडकर जी की मूर्ति एवं आसपास की गंदगी को कार्यकर्ताओं के द्वारा साफ किया गया और पुनः मोदी जी एवम अमर भईया के मार्गदर्शन में स्वच्छता की ओर कदम बढ़ाया गया तथा साथ ही सांकेतिक रूप से संदेश दिया गया की कांग्रेस के द्वारा जो भी कचरा और गंदगी फैलायी गई है उसे लगातार भारतीय जनता पार्टी इसी तरह स्वच्छताअभियान चला कर साफ करने का काम निरंतर करते रहेगी एवम बिलासपुर को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने का सार्थक प्रयास सदैव करते रहेगी।

इसमें प्रमुख रूप से मनीष अग्रवाल, महेश चंद्रिकापुरे ,धीरेंद्र केसरवानी , नारायण गोस्वामी , अमित तिवारी, नवीन मसीह, बरकाती जी,विष्णु सोनी, शोभा कश्यप, मीना गोस्वामी, स्नेह लता शर्मा ,कविता वर्मा , रीना गोस्वामी, सुब्बाराव, नीरज वर्मा , मनोज कश्यप ,प्रशांत कश्यप, सिकंदर खान,शिव पटेल, रत्तू उर्मलिया,परेश गुप्ता, मोनू रजक, रवि वर्मा , देव शर्मा आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!