

बिलासपुर, रेल्वे परिक्षेत्र में स्थित श्री बालाजी मंदिर एवं श्री कोदंडा रामालयम में इस माह से शुरू होने वाले धार्मिक अनुष्ठान, पूजा-अर्चना एवं उत्सव को विधि-विधान से संपन्न कराने हेतू मंदिर समिति के पदाधिकारीगणों एवं सदस्यगणों द्वारा एक आवश्यक बैठक किया गया।
इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि दिनांक 13 दिसंबर 2023, दिन – बुधवार, समय – शाम 6 बजे कार्तिक मास का समापन पूजा – अर्चना किया जावेगा ततपश्चात महाप्रसाद वितरण किया जावेगा।
दिनांक – 23 दिसंबर 2023, दिन- शनिवार, समय- सुबह 5 बजे मुक्कोटि वैकुंठ एकादशी के पर्वदिन में उत्तर द्वार से प्रवेश होकर भगवान श्री बालाजी का दर्शन किया जावेगा।
भगवान स्वामी अय्यप्पा का पूजा- अनुष्ठान दिनांक 23 दिसंबर 2023, दिन – शनिवार को शुभारंभ पूजा सुबह 5 बजे वैकुंठ द्वार प्रवेश, श्री बालाजी भगवान का दर्शन, सुबह 5 बजे से 6:30 बजे श्री गोदादेवी मां का कुमकुम पूजा , सुबह 7 बजे स्वामी अय्यप्पा पूजा, सुबह 9 बजे सामूहिक भजन, सुबह 11 बजे पड़ी पूजा एवं भोग, सुबह 11:30 बजे महाआरती एवं दोपहर 12 बजे महाअन्नदानम किया जावेगा।
धनुर्मास धार्मिक अनुष्ठान पूजा दिनांक – 17 दिसंबर 2023, दिन – रविवार से 14 जनवरी 2024, दिन – रविवार तक हर दिन सुबह 5 बजे से सुबह 6:30 बजे श्री गोदादेवी मां का कुमकुम पूजा किया जावेगा।

धनुर्मास के समापन दिनांक 14 जनवरी 2024, दिन – रविवार, समय- सुबह 09 बजे श्री गोदादेवी मां का सामूहिक कल्याणम पूजा एवं तत्पश्चात महाप्रसाद वितरण किया जावेगा।
जो भी भक्तजन एक माह चलने वाले धनुर्मास पूजा-अनुष्ठान करवाना चाहते हैं तो मंदिर के पंडित जी से 301/- रुपया का रशीद कटवा कर अपना नाम, गोत्र एवं नक्षत्र लिखवा सकते हैं।
पूजा अर्चना, धार्मिक अनुष्ठान, विधि-विधान एवं सुचारू रूप से करवाने हेतू मंदिर प्रबंधक समिति के सदस्य जिसमें सर्वश्री आर.वीरास्वामी (अध्यक्ष), पट्नायक विपिन प्रसाद (कार्यवाहक अध्यक्ष), एस. साई. भास्कर (सचिव), जी.रविकन्ना (सह सचिव), पी.धर्मा राव (कोषाध्यक्ष), ई. सिम्माचलम (सह कोषाध्यक्ष), पंच प्रबंधक सदस्य – बी. शंकर राव, एल श्रीनिवास, प्रभाकर राव, जी. एस. प्रकाश, टी. राजेश एवं अन्य समाज के सम्मानीय जन इस धार्मिक अनुष्ठान को सफल करने का निश्चय किया गया।
