बिलासा कला मंच का 35 वाँ ग्रामीण शिविर नवापारा में सम्पन्न, वर्ष 2024 हेतु महेश श्रीवास अध्यक्ष चुने गए


बिलासपुर:-बिलासा कला मंच अपने वर्ष भर की गतिविधियों को लेकर साल के आखिरी महीने दिसंबर में आम ग्रामीण जनों के बीच सोशल ऑडिट कराने ले जाती रही है जहाँ किसी दूरस्थ ग्राम में गांव वालों के साथ रहकर उनकी जीवनशैली को बहुत ही करीब से देखती है।ग्रामीण जनों के साथ ही जमीन पर बैठकर परसा पान के पत्तों से बनी पतरी पर देशी अंदाज में भोजन ग्रहण कर उनसे जुड़ने का प्रयास करती है।इसी दौरान एक वर्ष के लिए कार्यकारिणी का गठन भी किया जाता है।इस वर्ष यह एक दिवसीय ग्रामीण शिविर गनियारी के पास स्थित मंच के संयोजक रामेश्वर गुप्ता के गृह ग्राम भकुर्रा नवापारा में 10 दिसंबर को आयोजित हुआ। ग्राम के सरपंच रामबहोर पटेल,पटेल समाज के अध्यक्ष मोतीलाल पटेल,कीर्तन मंडली के अवधराम पटेल व दुर्गाउत्सव समिति के प्रमोद गुप्ता के अगुवाई में ग्राम जनों भव्य कीर्तन मंडली के द्वारा कीर्तन करते हुए आये हुए अतिथियों को ग्राम भ्रमण करवाया।गांव में गुप्ता परिवार के लोगों ने अतिथियों का स्वागत पुष्पवर्षा और टीका चंदन लगाकर किया गया वहीं फटाखों की फुलझड़ियों से अपनी खुशियों का इजहार किया।ग्राम के मध्य में बने शानदार दुर्गा मंदिर में माँ भवानी का दर्शन करने के पश्चात यह रैली जो अनुशाषित होकर दो दो लोगों के पंक्ति में कीर्तन मंडली के साथ चल रही थी वह सामुदायिक भवन में जाकर समाप्त हुई।मंच के संस्थापक डॉ सोमनाथ यादव ने ग्राम के सरपंच रामबहोर पटेल,मोतीलाल पटेल,प्रमोद गुप्ता, मुकेश गुप्ता, दिलेश्वर गुप्ता और मोहित राम पटेल का सम्मान पुष्प गुच्छ,स्मृति चिन्ह और गमछे से किया वहीं सरपंच के द्वारा सात वरिष्ठ लोगों का सम्मान शॉल द्वारा किया गया।


इस अवसर पर वर्ष 2024 के लिए नवीन कार्यकारी का गठन किया गया जिसमें संरक्षक के रूप में सर्वश्री चंद्रप्रकाश देवरस,डा विनय कुमार पाठक,राघवेंद्रधर दीवान,केवलकृष्ण पाठक,चंद्रप्रकाश बाजपेई, जी आर चौहान,डा अजय पाठक, डॉ जी डी पटेल,डा विजय सिंह,अनिल व्यास,डॉ सोमनाथ मुखर्जी, महेंद्र साहू, आनंद प्रकाश गुप्ता,एम डी मानिकपुरी,दिनेश्वर राव जाधव, विश्वनाथ राव,महेश भार्गव, डा विनोद वर्मा, देवधर महंत,शत्रुघ्न जैसवानी,सुधीर दत्ता, का मनोनयन किया गया। अध्यक्ष महेश श्रीवास,संचालक डॉ सोमनाथ यादव, डॉ सुधाकर बिबे,राजेन्द्र मौर्य,मनीष गुप्ता, सतीश पांडे,ओमशंकर लिबर्ट, संयोजक रामेश्वर गुप्ता,यश मिश्रा उपाध्यक्ष महेंद्र गुप्ता,विनोद गुप्ता, दुखभंजन जायसवाल सचिव अश्विनी पांडे, कोषाध्यक्ष अनूप श्रीवास, सहसचिव डॉ प्रदीप निरनेजक, यशवंत साहू,उमेंद् यादव,चतुरसिंह, साहित्य सचिव नरेंद्र कौशिक, शरद यादव सांस्कृतिक सचिव प्रदीप कोशले, श्यामकार्तिक,सहदेव कैवर्त,थानुराम लसहे, कार्यालय सचिव गोपाल यादव कार्यकारिणी के रूप में सुनील तिवारी, रामायण सूर्यवंशी, शैलेश कुम्भकार, नीलकमल, का सर्वसम्मति से मनोनयन किया गया।स्वादिष्ट व्यंजनों के बीच गीत संगीत और कविताओं का दौर चला जिसमें उपस्थित सभी सदस्यों ने शानदार प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही लूटे।दुर्गाउत्सव समिति के मोतीलाल पटेल के आग्रह पर मंच के संस्थापक डॉ सोमनाथ यादव ने घोषणा किया कि अब हर वर्ष दुर्गा पूजा के समय एक दिन का सांस्कृतिक कार्यक्रम बिलासा कला मंच के द्वारा आयोजित की जायेगी वहीं कवि साहित्यकार शरद यादव ने कहा कि हर साल एक कवि सम्मेलन भी कराया जायेगा जिसे सुनकर ग्रामीण जनों करतल ध्वनि से अपनी खुशी का इजहार किया।कार्यक्रम में गांव के आम जनों के साथ महिला मंडल के श्रीमती दीप्ति देवरस,कमलेश पाठक, शोभा बिबे,अनुराधा मुखर्जी, सीमा पांडे,रश्मि गुप्ता, मंजू यादव,लेखनी जाधव,स्वाती निरनेजक, प्रियंका साहू,रमौतीन कैवर्त उपस्थित रहे।आभार प्रदर्शन सचिव अश्विनी पांडे और रश्मि गुप्ता ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!