

नवनिर्वाचित बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल का शहर के उद्योगपतियों ने आज उनके निवास स्थान पर जाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ लघु एवं सहायक उद्योग संघ अध्यक्ष हरीश केडिया जिला उद्योग संघ अध्यक्ष अनिल सलूजा, पूर्वअध्यक्ष अरविंद गर्ग, सुनील मरदा, विनोद अग्रवाल, जितेन्द्रगांधी, अनिल अग्रवाल के अलावा सतीश शाह, शिवकुमार अग्रवाल, राम सुखिजा, पूरनसिदारा, विकास केजरीवाल, चंदन अग्रवाल, प्रकाश त्रिवेदी, रूनित मरदा, हनुमान अग्रवाल, शंकर मनचंदा, सुभाष अग्रवाल आदि थे।

उद्योगपतियों से चर्चा करते हुए श्री अमर अग्रवाल ने कहा कि उद्योगपतियों की समस्याओं से वे वाकिफ है। आने वाले समय में वे उद्योगपतियों के साथ मिलकार चर्चा करेंगे एवं विभिन्न औद्योगिक प्रक्षेत्र की पूरी जानकारी लेंगे। श्री अग्रवाल ने उद्योगपतियों द्वारा उन्हें निरंतर सहयोग के लिए आभार भी व्यक्त किया।
