

तोरवा गुरु नानक चौक स्थित श्री सांई भूमि आवासीय कल्याण समिति के वार्षिक कार्यकारिणी चुनाव में नागभूषण अध्यक्ष और नवल वर्मा सचिव चुने गए हैं। रविवार शाम को मतदान की प्रक्रिया संपन्न की गई। शाम 5:00 बजे से 7:00 तक कुल 150 मतदाताओं में से 136 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के तुरंत बाद मतगणना की प्रक्रिया संपन्न की गई।

अध्यक्ष पद के उम्मीदवार नितिन सिन्हा को 37 वोट मिले। उनके मुकाबले नागभूषण 99 वोट पाकर विजयी घोषित किए गए। इसी तरह कृष्ण कुमार खत्री को 36 वोट मिले। सचिव पद के दूसरे प्रत्याशी नवल वर्मा ने ऐतिहासिक 100 वोट हासिल कर सचिव पद पर कब्जा जमाया। इस दौरान युवा मतदाताओं से लेकर 86 साल की बुजुर्ग महिला ने भी बढ़-चढ़कर मतदान किया। श्री सांई भूमि आवासीय कल्याण विकास समिति गुरु नानक चौक तोरवा के वार्षिक चुनाव 2023- 24 में 74% वोट पाकर सचिव चुने जाने पर नवल वर्मा को अलग-अलग क्षेत्र से बधाई मिल रही है। इस चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर सुरेश पटेल, संगठन सचिव के पद पर संजय तिवारी और कोषाध्यक्ष के रूप में श्रीनिवासन निर्विरोध चुने गए हैं। इनके अलावा कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर शिरीष चक्रवर्ती और मुकेश मौर्य मनोनीत किए गए हैं ।

चुनाव अधिकारी वेणु आचार्य और निरंजन सान्याल ने मतदान एवं मतगणना की प्रक्रिया आदर्श रूप से संपन्न कराई। नतीजे घोषित होते ही समिति के सदस्यों ने फूलमाला और आतिशबाजी के साथ नए पदाधिकारी का स्वागत किया। अपने उद्बोधन में सचिन नवल वर्मा ने सभी की राय लेकर समिति की समस्याओं के निराकरण और सुविधाओं के संकलन की बात दोहराई, तो वही अध्यक्ष नागभूषण ने कहा कि नई समिति अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदान करेगी, जिसका प्रयास होगा कि सोसाइटी में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हो, सुरक्षा पुख्ता और आपसी भाईचारा मजबूत हो। पूर्व की भांति सोसाइटी में होने वाले आयोजनों को और भी भव्य बनाने की भी बात कही गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में इस आवासीय परिसर में रहने वाले लोग पूरे परिवार के साथ मौजूद रहे।

