पनघट से पानी भरकर लौट रही युवती का हाथ पड़कर बदमाश ने की छेड़खानी, शिकायत के बाद युवक गिरफ्तार

पानी भरने बोरवेल गई ग्रामीण युवती के साथ बदमाश ने गलत नियत के साथ छेड़खानी की। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। यह घटना हालांकि 10 नवंबर की है।
पचपेड़ी क्षेत्र के गांव लोहर्सी में रहने वाली युवती मोहल्ले में स्थित बोर में पानी भरने गई थी। जब वह पानी भरकर लौट रही थी, तभी उसी गांव में रहने वाले 20 साल के युवक चंद्रकांत साहू ने गलत नीयत से उसका रास्ता रोक लिया। इतना ही नहीं उसका हाथ पकड़ कर गंदी नियत से छेड़खानी करने लगा। उसका इरादा युवती के साथ दुष्कर्म करने का था, जिससे किसी तरह बच बचाकर युवती अपने घर पहुंची और फिर इसकी शिकायत परिजनों के साथ थाने में की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिसे मोपका से गिरफ्तार किया गया है ।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354 और 506 का मामला पंजीबद किया है, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!