छत्तीसगढ़ राजभवन में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस समारोह आयोजित

रायपुर। सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर समारोह का आयोजन छत्तीसगढ़ राजभवन में हुआ।

महामहिम राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन के साथ सम्मिलित हुए वीर नारियों एवं माताओं, वीरता अलंकरण विजेताओं, शहीद सैनिकों के परिजनों, पूर्व सैनिक और शहीद परिवारों के लिए समर्पित प्रतिनिधि, राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड और राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक व् पुलिस अधिकारी।

समारोह की शुरूआत में शहीद सैनिकों को पुष्पांजलि व् दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। सशस्त्र सेना झण्डा दिवस का प्रतीक बैज लगाकर महामहिम राज्यपाल हरिचंदन को सम्मानित किया गया।

जिला सैनिक अधिकारी कैप्टन अनुराग तिवारी ने महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु के संदेश का वाचन किया। समारोह में झण्डा दिवस निधि संग्रहण के उत्कृष्ट प्रयासों के लिए जिला कलेक्टरों एवं जिला सैनिक अधिकारियों को सम्मानित किया।

महामहिम राज्यपाल ने कहा कि हमारे वीर सशस्त्र सेना ने निस्वार्थ और उल्लेखनीय बहादुरी के साथ राष्ट्र की सेवा की है। झण्डा दिवस उनके और उनके परिवार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का पर्व है।

कार्यक्रम में राज्यपाल ने वीर नारियों एवं माताओं, वीरता अलंकरण विजेताओं, शहीद सैनिकों के परिजनों और झण्डा दिवस के अवसर पर विशेष योगदान देने वाले दानदाताओं का सम्मान भी किया।

महामहिम राज्यपाल श्री हरिचंदन ने सैनिक कल्याण वेबसाईट फ्लेम का शुभारंभ करते हुए कहा कि इस नये एप्लीकेशन में हमारे भूतपूर्व सैनिकों के लिए सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध हैं।

इस अवसर पर राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड के ब्रोशर संक्षेपिका-2023 का भी विमोचन किया गया। एन.सी.सी. कैडेटों ने ओजपूर्ण देश भक्ति गीत प्रस्तुत किये।

झंडा दिवस पर पूर्व सैनिक महासभा तथा पुर्व सैनिक संगठन “सिपाही” प्रमुख महेंद्र प्रताप सिंह राणा ने छत्तीसगढ़ के पूर्व व् प्रस्तावित मुख्यमंत्री श्री डॉ रमन सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को झंडा दिवस का प्रतीक चिन्ह लगाकर शुभकामनाएं दीं।
7 दिसंबर को भारत में पूर्व सैनिक या पूर्व सैनिक कल्याण संस्थाएं भारत के नागरिकों और जनप्रतिनिधियों को सशस्त्र सेवा झंडा दिवस का प्रतीक चिन्ह लगाकर भारतीय सेवा के बलिदान का स्मरण कराती है और सैनिक परिवारों की संरक्षण के कर्तव्य की याद दिलाती है।

राज भवन के कार्यक्रम में गृह विभाग छत्तीसगढ़ शासन के प्रमुख सचिव श्री मनोज पिंगुआ, राज्यपाल के सचिव श्री अमृत कुमार खलखो, गृह विभाग के सचिव श्री अरूणदेव गौतम, सचिव गृह विभाग श्री बसव राजू, राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ के संचालक ब्रिगेडियर श्री विवेक शर्मा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, पूर्व सैनिक महासभा अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह राणा , सभी पूर्व सैनिक संगठन प्रतिनिधि तथा भूतपूर्व सैनिक एवं उनके परिजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!