यूनुस मेमन
कोटा पुलिस लगातार गुमशुदा लोगों को तलाश कर रही है। इस दौरान उन्हें अजीबोगरीब हालात का भी सामना करना पड़ रहा है ।कोटा के डबरी पारा नवागांव में रहने वाले व्यक्ति की पत्नी 14 अप्रैल 2016 को अचानक गायब हो गई। पति ने खूब ढूंढा लेकिन पत्नी का कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई। इधर विवाहिता के नहीं मिलने पर पुलिस ने भी मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। अब जब एसपी का निर्देश मिला तो पुलिस ने एक बार फिर से पुरानी फाइल से धूल झाड़ कर गुमशुदा महिला की तलाश शुरू की, तो पता चला कि गायब महिला जांजगीर चाम्पा के मुड़पार में दिलीप कुमार जांगड़े के साथ शादी कर पत्नी की तरह रह रही है। पुलिस उसे थाना लेकर पहुंची और पहले पति को पूरा हाल बताया। पति को भी जब पता चला कि उसकी पत्नी दिलीप कुमार जांगड़े से प्रेम करती है और उसके साथ बाकायदा शादी कर रह रही है तो उसने भी मन मार कर इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया। पुलिस ने पहले पति के आपत्ति न करने पर उसे दूसरे पति के सुपुर्द कर दिया। हालांकि हिंदू मैरिज एक्ट के तहत बिना तलाक के दूसरे विवाह का कोई अस्तित्व नहीं है। इस मामले में महिला का पहला पति जीवित है और दोनों के बीच तलाक भी नहीं हुआ है। खैर यह उनकी समस्या है।
कोटा पुलिस ने तो देवरिहा पारा की रहने वाली 18 साल की लापता युवती को भी ढूंढ निकाला है, जो इसी साल जून महीने में अचानक कहीं गायब हो गई थी। पुलिस को पता चला कि वही गायब युवती अमित राजपूत के साथ कोटा आई है। पुलिस ने दोनों को थाने बुलाया। पूछताछ में पता चला कि लापता युवती अमित राजपूत के साथ प्रेम करती है और उसके साथ उसने भाग कर शादी कर ली थी। दोनों राजस्थान में रह रहे थे। पुलिस ने समझदारी दिखाते हुए गवाहों के समक्ष युवती को उसके ही पति अमित राजपूत के सुपुर्द कर दिया।