ट्रक चालकों से लूटपाट करने वाले लुटेरे के पूरे गिरोह को मस्तूरी पुलिस में गिरफ्तार किया है। अमृतलाल सोनवानी, संतोष सोनवानी और राकेश केवट वाहन चालक है, जो प्रतिदिन अपने गाड़ी से एनटीपीसी प्लांट से राख लेकर उसका परिवहन करते हैं, जिन्होंने शिकायत करते हुए बताया था कि ग्राम गतौरा और जयरामनगर के बीच लुटेरे तीन अलग-अलग जगह पर चाकू दिखाकर उनसे रुपए ,मोबाइल आदि लूट लिए थे । पुलिस शिकायत दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश कर रही थी। संदेह के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ की तो पूरे गिरोह का खुलासा हुआ, जिनके पास से तीन चाकू, लोहे के रोड और नगद 4600 रु मिले। इस मामले में पुलिस ने 10 लुटेरों को पकड़ा है, जिन में शंकर रत्नाकर , अनिकेत बर्मन, विवेक बर्मन, अतुल बर्मन, रंजीत सूर्यवंशी, श्याम बर्मन, सोनू बर्मन, रहिमन गोयल, अक्की उर्फ नीतीश बर्मन और एक नाबालिग शामिल है।