
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–

पखांजूर–
कांकेर जिला के संवेदनशील जिलाधीश चन्दन कुमार ने शिक्षक गोपाल दास की आर्थिक संकट एवं परेशानियों को आधे घंटे में दूर करने पर छत्तीसगढ़ कर्मचारी कांग्रेस के जिला इकाई की और से कलेक्टर कांकेर का आभार व्यक्त किया हैं ।
जानकारी के अनुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाँकेर के शिक्षक गोपाल दास वरिष्ठ व्याख्याता अंग्रेजी जिनकी कनिष्ठ सुपुत्री का विवाह 16 मई को सम्पन्न हुआ है, विवाह की उपलक्ष्य पर अपना भविष्य निधि के पर्ची में लगभग 12 लाख रुपए जमा था, शिक्षिक ने उनमें से विवाह खर्चा के लिए 8 लाख की स्वीकृति के लिए जिला शिक्षा अधिकारी टी.आर. साहू से व्यक्तिगत सम्पर्क कर आवेदन मे उल्लेखित राशि में से 5 लाख राशि स्वीकृत हेतु निवेदन किया था। जिसे जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल उक्त राशि स्वीकृत कर दिया । जिसके बाद आहरण अधिकारी द्वारा निर्धारित समय 10 मई को उपकोषागार पखांजुर में बिल को जमा कर दिया गया था, लेकिन खेद की विषय है की शिक्षक गोपाल दास को समय पर उपकोशालाय द्वारा राशि आहरण न कर अनावश्यक रूप से आपत्ति दर्ज कर बिल को 18 मई को वापस कर दिया । शिक्षक का कहना है कि यदि बिल में कोई त्रुटि रही होगी तो एक-दो दिनों में वापस कर सकता था, लेकिन संबंधित कार्यालय द्वारा ऐसा नहीं किया, जो कि समझ से परे हैं। जिसके बाद शिक्षक गोपाल दास द्वारा कांकेर जिले के संवेदनशील जिलाधीश चन्दन कुमार से 18 मई को दुरभाष के माध्यम से अपने परेशानी को अवगत कराया था। जिस पर जिलाधीश ने शिक्षक की बातों को गंभीरता से लेते हुए पखांजुर उपकोशालाय के अधिकारी को सख्त निर्देशित कर आधे घंटे में शिक्षक गोपाल दास के खाते में राशि जमा करवा दिया गया है।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी कांग्रेस के कांकेर जिला इकाई का कहना है कि कलेक्टर ने जिस प्रकार एक शिक्षक की आर्थिक संकट एवं परेशानी को मानविकता के आधार पर दूर कर दिया है उसके लिए संगठन एवं शिक्षक गोपाल दास उन्हें हृदय से अनेकानेक साधुवाद एवं आभार व्यक्त करते है।
