वैशाली नगर कल्याण समिति के आगामी 2023 से 2026 के लिए नई समिति गठन हेतु दिनांक 5 नवंबर 2023 दिन रविवार को लोकतांत्रिक तरीके से सीक्रेट वैलेट के माध्यम से चुनाव संपन्न हुआ ।
अध्यक्ष पद के लिए श्री विजॉन सूर, उपाध्यक्ष श्री सुरेश कुमार सिंह, सचिव श्री बापी घोष, कोषाध्यक्ष श्री गौस मोहम्मद, सह सचिव श्री अमित कुमार विश्वकर्मा निर्वाचित हुए।
श्री पृथ्वी सहगल कार्यकारी अध्यक्ष और श्री जयकुमार को मुख्य संयोजक नामित किया गया।
सरंक्षक का दायित्व श्री सुधीर शर्मा जी पूर्व कुल सचिव बिलासपुर विश्व विद्यालय एवं श्री गौतम पाल को प्रदान किया गया।
11 सदस्यीय कार्यसमिति का गठन पदाधिकारीगण के द्वारा किया गया। उक्त कार्यसमिति मे दो महिला प्रतिनिधि श्रीमति ज्योति सिंह एवं श्रीमति शर्मिला पाल को दायित्व दिया गया।
श्री आसित पाल, श्री शेख फकीरा, श्री अनिल कुमार सिंह,श्री गोपाल अग्रवाल, श्री अशरफ जैदी, श्री जितेंद्र बरंनवाल, श्री विक्रम मुखर्जी ,श्री प्रणव राय, श्री अतनु दास कार्यसमिति सदस्य नियुक्त किए गए।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि श्री शेख नजीरूद्दीन, माननीय सभापति बिलासपुर नगर निगम उपस्थित थे एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्री सुधीर शर्मा जी, संरक्षक, वैशाली नगर कल्याण समिति उपस्थित थे। श्री सुधीर शर्मा जी ने सभी पदाधिकारी एवं कार्य समिति सदस्यों को पद की शपथ दिलाई ।अपने उद्बोधन में श्री शेख नजीरुद्दीन ,माननीय सभापति महोदय ने भविष्य में किसी भी जरूरत के समय तत्परता के साथ वैशाली नगर के नागरिकों के लिए उपलब्ध रहने के वादा किया और जो भी डिमांड आएगा उसे पूरा किया जाएगा यह घोषणा की ।अध्यक्ष श्री सूर ने अपने अध्यक्षीय भाषण में 3 वर्षों के लिए वैशाली नगर के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता की बात कही ।अपनी कार्यशाली सभी कार्य समिति सदस्यों और पदाधिकारी को साथ लेकर निर्णय करने का तरीका है ऐसा बताया।
अंत में श्री अमित विश्वकर्मा ने अतिथियों एवं उपस्थित समस्त निवासीयों काआभार प्रदर्शन किया