गोलू कश्यप
सरकंडा थाना क्षेत्र के बैमा में रहने वाला किसान साइबर अपराध का शिकार हो गया। वैसे तो यह तरीका कोई नया नहीं है, जहां कथित युवती द्वारा टेलिफोनिक सेक्स के नाम पर ब्लैकमेलिंग कर उगाही की जाती हो। इस बार बैमा में रहने वाले पेशे से किसान रोशन पटेल के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ। 23 और 24 नवंबर को उनके मोबाइल नंबर पर कथित रूप से किसी लड़की का कॉल आया, जिसने इधर-उधर की बातचीत करने के बाद वीडियो सेक्स करने का ऑफर दिया। रोशन पटेल उसके झांसे में आ गया। इंस्टाग्राम में वीडियो कॉल के जरिए बातचीत के दौरान लड़की ने अपना अश्लील वीडियो चला दिया और इसका स्क्रीन रिकॉर्ड कर लिया।
इसके बाद रोशन पटेल को धमकाने की कहानी शुरू हो गई। उसके कथित अश्लील वीडियो को तमाम सोशल मीडिया पर वायरल कर उसे बदनाम करने की धमकी देकर उससे रुपयों की मांग की गई। लोकलाज के डर से रोशन पटेल ने दूसरी ओर से भेजे गए यूपीआई कोड के माध्यम से अलग-अलग किस्तों में कुल 5.50 लाख रुपए ट्रांसफर भी कर दिए।
लेकिन ठग का लालच बढ़ता चला गया और वह लगातार रोशन पटेल को धमकी देते हुए उगाही का प्रयास करने लगा। हार कर रोशन पटेल ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की है। पुलिस 7634929806 और 9864669490 के धारक के खिलाफ मामला दर्ज कर साइबर सेल की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है। हालांकि ऐसे मामलों में आरोपियों तक पहुंचाना पुलिस के लिए भी आसान नहीं होता।
पुलिस लगातार आम लोगों को ऐसे ठगों को लेकर आगाह करती है, लेकिन अक्सर लोग सोशल साइट पर किसी खूबसूरत लड़की की तस्वीर देखकर हनी ट्रैप का शिकार हो ही जाते हैं । बाद में उन्हें इस तरह ठगी का सामना करना पड़ता है।