जोगेंद्र कश्यप और उसकी साथी महिला द्वारा एक अन्य महिला के साथ गाली गलौज और छेड़छाड़ किये जाने के मामले में तोरवा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। तोरवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पीड़िता ने बताया कि नारियल कोठी दयालबंद में रहने वाला 49 वर्षीय योगेंद्र कश्यप अपने एक महिला साथी के साथ लगातार उसे परेशान कर रहा है। साथ ही उसके द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है । पुलिस ने मामले को कविता से लिया और तोरवा थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर द्वारा टीम तैयार कर आरोपी और उसकी साथी महिला को पकड़ा गया।