

बिलासपुर | आकाश मिश्रा
दयालबंद के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर ऋषभ पनिकर ने एक बार फिर आतंक मचाया। उसने राजकिशोर नगर में एक युवक के गले पर चाकू अड़ा कर जान से मारने की धमकी दी। शराब के लिए रुपए नहीं देने पर आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए हमला करने की कोशिश की। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, तोरवा पुराना पावर हाउस चौक निवासी शैलेन्द्र बाजपेई, जो कंस्ट्रक्शन का काम करता है, 2 अक्टूबर की रात कैलाश धाम दुर्गा पंडाल में दर्शन के लिए गया था। करीब सवा 9 बजे जब वह वापस लौट रहा था, तभी दयालबंद का हिस्ट्रीशीटर ऋषभ पनिकर वहां पहुंचा और शैलेन्द्र को रोक लिया।
आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए उसे “नेता बनने” की बात कहकर धमकाया। इसके बाद उसने शराब पीने के लिए रुपए मांगे। शैलेन्द्र ने रुपए नहीं होने की बात कही तो ऋषभ ने उसका गला पकड़कर चाकू अड़ा दिया और जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान शैलेन्द्र के साथ कृष्णा सिंह और अनुराग खुटे भी मौजूद थे, जिन्होंने बीच-बचाव किया।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ऋषभ पनिकर के खिलाफ धारा 294, 506, 327 और 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि ऋषभ पनिकर के खिलाफ अपहरण, मारपीट, आत्महत्या के लिए उकसाने, और बिल्डर की दुकान में घुसकर तोड़फोड़ जैसे 12 से अधिक मामले दर्ज हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान उसे जिलाबदर भी किया गया था, बावजूद इसके उसने फिर से अपराध की राह पकड़ ली है।
पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी है।
