न्यू प्रेस क्लब का दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न

रतनपुर , संविधान दिवस के अवसर पर रविवार को खुटाघाट स्थित मत्स्य संवर्धन केन्द्र फिशरी केज में न्यू प्रेस एसोसिएसन क्लब रतनपुर द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया,

कार्यक्रम में क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्य गढ़ सहित नगर के वरिष्ठ जन भी शामिल हुए कार्यक्रम की शुरुआत मे भारत के संविधान पुरुष डॉ. भीमराव अम्बेडकर के छाया चित्र में क्लब के अध्यक्ष यूनुस मेमन के द्वारा माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया । अपने उद्‌बोधन मे श्री मेमन ने कहा की क्लब गठन का उद्देश्य धार्मिक पर्यटन नगरी रतनपुर एवं आसपास ग्रामीण अंचल में बिखरे कलमकार रूपी मोतियों को पिरोकर एक माला तैयार करना है संगठन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए क्लब के सचिव शेख वलीउल्लाह ने समस्त पत्रकार बंधुओ को निर्भीक एवं निष्पक्ष रहकर कलम साधना करते हुए समाज नगर एवं राष्ट्र की सेवा करना ही मूल उद्देश्य होना चाहिए उद्बोधन के पश्चात सचिव एवं अध्यक्ष के द्वारा आयोजन के मुख्य अतिथि एवं रतनपुर नगर पालिका के एल्डरमैन श्री मदन कहरा को माँ लक्ष्मी श्री गणेश तथा श्री श्री चित्रगुप्त भगवान की तस्वीर एवं कलम भटकर उनका सम्मान किया गया,, एल्डरमेन मदन कहर ने संगठन के विकास एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हर संभव सहयोग प्रदान करने की बात कही, प्रेस क्लब के वरिष्ठ पत्रकार एवं सदस्य बुद्धि सागर सोनी ने भारतीय संविधान के चार प्रमुख स्तंभों में से चौथा स्तंभ यानी पत्रकारिता को सबसे प्रमुख स्तंभ बताते हुए शेष तीनों स्तंभों के क्रिया कलापों का निगहबांन की संज्ञा दी, कोषाध्यक्ष विजय साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें समाज में फैले बुराइयों ,भ्रष्टाचारियों एवं प्रशासनिक निरंकुश पर अंकुश लगाने और अधिक मुखर होकर अपनी जिम्मेदारियां को निर्वहन करना होगा,

कार्यक्रम के इस समारोह में क्लब के अध्यक्ष युनूस मेमन सचिव शेख वलीउल्लाह उपाध्यक्ष रवि तंबोली, कोषाध्यक्ष विजय कुमार साहू, शुभम श्रीवास शेखर बेशवाड़े सहसचिव मनोज कुमार निषाद, बुद्धि सागर सोनी, प्रमोद कश्यप, राहुल श्रीवास मनहरण कश्यप अशोक साहू धनंजय साहू एवं समस्त सदस्यगढ़, उपस्थित रहे,

More From Author

बैमा में रहने वाला किसान हुआ साइबर ठगी का शिकार, कथित युवती ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ठग लिए 5.50 लाख रुपए

चाकू लेकर घूम रहे बदमाश को तखतपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक साल से गायब किशोरी को भी ढूंढ निकाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।