

अब अपराधी भी हाईटेक हो गए हैं। वे पेमेंट के लिए यूपीआई का इस्तेमाल करने लगे है। निजात अभियान के तहत सिविल लाइन पुलिस ने एक ऐसी महिला गाँजा तस्कर को गिरफ्तार किया है जो नई तकनीक का सहारा लेकर गाँजा बेचती थी। पुलिस को पता चला कि उनके थाना क्षेत्र की एक महिला ऑनलाइन पेमेंट लेकर गांजा की पुड़िया बेच रही है। इसके लिए महिला बाकायदा qr-code ग्राहकों को भेजती थी। इस मामले में दीनदयाल कॉलोनी निवासी प्यारी बाई मानिकपुरी को गिरफ्तार किया गया, साथ ही उसकी सहयोगी चांपा निवासी शीतल बरेठ की एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार की गई है, जिनके पास से 2 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत ₹25000 है। उनके कब्जे से दो मोबाइल और एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल भी पुलिस ने जप्त किया है।


आदर्श चौक मंगला में रहने वाला 22 वर्षीय विजय कुमार सूर्यवंशी की बुरी आदतों से उसके परिजन तंग रहते थे। अक्सर वह अपने परिजनों को ही चाकू लेकर मारने दौड़ जाता था, जिसकी शिकायत सिविल लाइन पुलिस को की गई थी। 21 फरवरी की रात भी वह एक बार फिर चाकू लेकर परिजनों को मारने पहुंचा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चाकू के साथ विजय कुमार सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया, जिसके खिलाफ 25, 27 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई है।
