बिलासपुर । बिलासपुर विधानसभा के कांग्रेस उम्मीदवार शैलेश पांडे ने आज टिकरापारा दयालबंद क्षेत्र में सघन जनसंपर्क किया तथा कांग्रेस को जिताने की अपील करते हुए फिर से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया । पत्रकारों से चर्चा करते हुए शैलेश पांडे ने कहा है कि प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है 5 साल में हमारी सरकार ने ऐसे परिवारों को राहत दी है जो पिछले 20 साल से जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भटक रहे थे। ऐसे सैकड़ों परिवारों के युवा शहर में पिछले कई सालों से जाति प्रमाण पत्र के लिए भटक रहे थे 15 साल भाजपा शासन के कार्यकाल में प्रमाण पत्र नहीं बनने से कई युवा सरकारी नौकरी से वंचित रह गए । हमारी कांग्रेस की सरकार ने सोनकर समाज के अलावा और भी अनुसूचित जाति जनजाति समाज के परिवार के बच्चों को उच्च शिक्षा तथा छात्रवृत्ति के लिए जाति प्रमाण पत्र बनवाए हैं जिनके पास पर्याप्त दस्तावेज नहीं थे हमारी सरकार ने प्रमाण पत्र के लिए सरणीकरण किया। टिकरापारा में चुनाव प्रचार के दौरान शैलेश पांडे ने कहा कि जाति प्रमाण पत्र बनने से अब युवाओं को सरकारी नौकरी में कोई बाधा नहीं होगी । भाजपा शासन काल में 15 साल में जाति प्रमाण पत्र के दस्तावेज नहीं होने के कारण अनेक युवा नौकरी से वंचित रहे । और भाजपा ने जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कोई पहल नहीं की थी । शहर की युवाओं ने जब प्रमाण पत्र नहीं बनने की जानकारी दी तो कांग्रेस विधायक होने के नाते उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से चर्चा की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अनुसूचित जाति जनजाति समाज के जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सरलीकरण करते हुए उन्हें बड़ी राहत दी है । और पूरे दस्तावेज नहीं होने के बावजूद आज शहर में एवं प्रदेश में अनुसूचित जाति जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के जाति प्रमाण पत्र बन रहे हैं। ताकि उन्हें सरकारी नौकरी में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो । हमारी सरकार ने युवाओं के भविष्य के लिए यह बहुत बड़ा फैसला लिया है। कांग्रेस सरकार ने युवाओं के भविष्य को संवारने का काम किया है उन्हें सरकारी नौकरी दी रोजगार दिया। उन्होंने यह भी कहा है कि टिकरापारा दयालबंद क्षेत्र में कांग्रेस शासन काल में तेजी से विकास हो रहा है । उन्होंने यह भी कहा है कि पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल जब मंत्री थे प्रदेश में भाजपा की सरकार थी इसी दयालबंद में इंटरसिटी होटल में गोलीकांड से दो लोगों की मौत हो गई थी। इस गोली कांड के जिम्मेदार कौन है । आज भाजपा के प्रत्याशी अमर अग्रवाल अपराध मुक्त शहर बनाने का वादा कर रहे हैं यह चुनावी शिगुफा है। नशा मुक्ति तथा अपराध को कम करने में कांग्रेस की सरकार ने बड़ा काम किया है। क्या भाजपा सरकार में चोरी डकैती व हत्या की वारदात नहीं हुई क्या। दिनदहाड़े डकैती एवं चोरी की घटना हुई है इसे लेकर भाजपा के नेता बयान बाजी नहीं करते। लेकिन हमने तो कांग्रेस सरकार ने किसी भी अपराधी को संरक्षण नहीं दिया भाजपा ने अपराधियों को संरक्षण दिया और इससे 15 साल अपराधियों के हौसले बुलंद थे । कांग्रेस शासन काल में ऐसा नहीं है । आज टिकरापारा में चुनाव प्रचार की शुरुआत पार्षद जुगल गोयल सुनीता गोयल के निवास से हुई । यहां पर कांग्रेस के दिग्गज नेता आज शैलेश पांडे के साथ घर-घर चुनाव प्रचार करने निकले और टिकरापारा में सभी बूथ में कांग्रेस को जिताने की अपील की है। चुनाव प्रचार के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद शुक्ला, यतीश गोयल, रिंकू छाबड़ा , शिवा के अलावा काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
ऋतु पांडे पहुंची नेहरू नगर
बिलासपुर। नेहरू नगर में आज कांग्रेस के पक्ष में सघन जनसंपर्क करते हुए कांग्रेस उम्मीदवार शैलेश पांडे की पत्नी रितु पांडे ने भी घर-घर दस्तक दी महिला कांग्रेस की शहर अध्यक्ष पिंकी बत्रा के साथ आज रितु पांडे ने नेहरू नगर सिंधी कॉलोनी कस्तूरबा नगर में घर-घर जाकर महिलाओं से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की है । उन्होंने कहा है कि कांग्रेस की सरकार ने महिलाओं के कर्ज माफी का बड़ा फैसला लिया तथा सिलेंडर में ₹500 की सब्सिडी देकर कांग्रेस सरकार ने महिलाओं के हक में बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश में कांग्रेस सरकार की लहर चल रही है । चुनाव प्रचार के दौरान जनता का आशीर्वाद भी मिल रहा है । इससे कांग्रेस में काफी उत्साह है और शैलेश पांडे फिर से यहां से विधायक बनेंगे। आज चुनाव प्रचार के दौरान भास्कर यादव भरत कश्यप,रामा बघेल ,अखिलेश बाजपेई के अलावा अनेक कांग्रेस जन मौजूद थे।