बिलासपुर कटनी रेल खंड हादसे के बाद रेलवे ने रद्द की कई गाड़ियां, तो वही बीच रास्ते में फंसे यात्रियों को बस से पहुंचा रहे अनूपपुर, स्पेशल ट्रेन से पहुंचेंगे अपने घर उसलापुर स्टेशन में यात्रियों की भारी भीड़

बिलासपुर कटनी रेल खंड के सिंहपुर स्टेशन में हुए मालगाड़ी रेल दुर्घटना के बाद से बिलासपुर से गुजरने वाली ट्रेन परिचालन चरमरा गई है कटनी को ठोकर जाने वाली सभी ट्रेनें या तो रद्द कर दी गई है या तो उन्हें डायवर्टेड मार्ग से चलाया जा रहा है दक्षिणपूर्व मध्य रेलवे ने दुर्ग जम्मूतवी ट्रेन को कैंसिलकर दिया ही।

जिसकी वजह से उसलापुर स्टेशन में यात्रियों की भारी भीड़.देखने को मिल रही है।उसके अलावा उसलपुर स्टेशन में. खाने-पीने की चीजों को लेकर भी यात्री परेशान..हो रहे ही। भीषण गर्मी में यहां यात्री पीने के पानी को तरस रहे हे तो सुबह से ट्रेन का इंतजार..कर यात्री परेशान हे

।यही नहीं बीच-बीच में अचानक ट्रेन कैंसिल करने की सूचना.भी यात्रियों को दी जाती रही।जिसकी वजह से यात्रियों को स्टेशन पहुंच कर घर वापस लौटना पड़ा। स्पीच रेलवे की सभी व्यवस्थाएं रेलवे हेल्प डेस्क के नाम पर दिखावा दिखाई दे रहा है।. बिलासपुर से कटनी मार्ग बुधवार को पूरी तरह से ठप रहा तो वही रेलवे के द्वारा सही जानकारी नहीं दिए जाने पर यात्री गर्मी के समय परेशान होते नजर आए हालांकि मौजूदा समय तक रेलवे ट्रैक का सुधार कार्य कर रहा है जिससे रेल परिचालन को सुगम किया जा सकेइस बीच ट्रेन एक्सीडेंट में बड़ा बताया है कि नर्मदा एक्सप्रेस और संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के यात्रियों को बस के द्वारा अनूपपुर लाया जा रहा है जिसके बाद उन्हें पेंड्रा बिलासपुर दुर्ग रायपुर भेजा जाएगा यह सभी स्पेशल ट्रेन के माध्यम से पहुंचेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!