
बिलासपुर रेंज के नवनियुक्त पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा आज अपनी पदस्थापना के बाद पहली बार जिले के दौरे पर पहुंचे थे उन्होने कटघोरा के पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में सीएसपी, एसडीओपी और अलग-अलग थाने के प्रभारियों संग बैठक कर उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए श्री काबरा ने मीटिंग के ठीक बाद पत्रकारों से भी भेंट की और उनके सवालों का जवाब भी दिया
संसाधन की कमी, सीएसआर से मिलेगी मदद
आईजी दिपांशु काबरा ने जिले के भीतर हरदिन हो रहे सड़क हादसों पर गहरी चिंता जाहिर की है उन्होंने बताया कि वे और उनकी पूरी टीम ट्रैफिक इंतज़ामात सुधारने की दिशा में काम कर रही है. इसके लिए उन सड़को और सड़कों के उन खतरनाक प्वाइंट्स को चिन्हित किया जाएगा जहाँ अधिकाधिक हादसे सामने आए है श्री काबरा ने बताया कि विभाग में फिलहाल जवानों के साथ संसाधनों की कमी बनी हुई है. विभाग नई भर्तियां कर रहा है जिसके बाद बल में बढ़ोत्तरी होगी उन्होंने यातायात के लिए महानगरो की तर्ज पर सड़को पर साइनबोर्ड लगाने, राउंड कर्व टर्निंग और तकनीक के माध्यम से निगरानी की बात कही है साथ ही जरूरत पड़ने पर एसईसीएल सरीखे केंद्र, राज्य के औद्योगिक उपक्रमो से मदद ली जाएगी. प्रयास यह भी होगा कि सीएसआर की मदद से सुरक्षा संसाधन बढ़ाये जाएं उन्होंने चौक-चौराहों और भीड़भाड़ वाली जगहों पर सीसीटीवी को अनिवार्य करने की बात कही है
प्रभारियों को निर्देश, फ्री रजिस्ट्रेशन ऑफ क्राइम हो थाने
आईजी श्री काबरा ने थाना प्रभारियों को भी अपराध में कमी लाने और गम्भीर मामलों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए है. उन्होंने फ्री रजिस्ट्रेशन ऑफ क्राइम के लिए टीआई लेवल अधिकारियों को रिस्पॉन्स टाइम बढ़ाने पर जोर दिया संज्ञेय अपराध की जानकारी मिलते ही प्राथमिकता के आधार पर एफआईआर कायम कर उनपर संज्ञान लेना है साथ ही असंज्ञेय अपराध होने पर प्रार्थी को इसकी सूचना देने की जरूरत है ताकि वह अपनी शिकायतों के लिए थाने के चक्कर लगाने से बचे श्री काबरा ने प्रभारियों को थानों को साफ सुथरा रखने के स्पष्ट निर्देश दिए है वे मानते है कि कोरबा औद्योगिक शहर है लिहाजा कोयला, मालवाहक और दूसरे खनिज से जुड़े जो तस्कर है वे सिर न उठा सके और उनपर तत्काल कार्रवाई हो स्थानीय गुंडे, बदमाशो पर भी पुलिस का खौफ साफ नजर आना चाहिए
हाइवे पेट्रोलिंग होगी शुरू, गाड़ियों की खरीदी जारी.
पूर्व आईजी प्रदीप गुप्ता की योजना पर बात करते हुए श्री काबरा ने बताया कि हाइवे पेट्रोलिंग फिर से जिले में शुरू की जाएगी. इसके लिए वाहनो की खरीद की जा रही है. वे खुद भी पुलिस मुख्यालय में तैनात थे लिहाजा वे खुद भी प्रक्रिया से अवगत है. उनका प्रयास होगा कि कोरबा में भी वाहन उपलब्ध हो. वही इससे पहले भी वैकल्पिक तरीके से इस प्लान को मूर्त रूप दे यह प्रयास पुलिस का होगा.
एसपी, एएसपी कर चुके है साथ काम
आईजीपी श्री काबरा ने बताया कि जिला एसपी श्री मीणा, एएसपी यू उदयक़ीरण उनके साथ पहले भी काम कर चुके है लिहाजा अंडरस्टैंडिंग में किसी तरह की कमी नही होगी उन्होंने बताया कि आज की उनकी बैठक और इस तरह पूरा दौरा सकारात्मक रहा उन्होंने जिले के अफसरों को अपनी प्राथमिकताओं से अवगत कराया है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में एक अलग तरह की पुलिसिंग लोगो को देखने को मिलेंगी.
इस बातचीत के दौरान एसपी श्री जितेंद्र सिंह मीणा, एएसपी यू उदयक़ीरण, डीएसपी मुख्यालय रामगोपाल करियारे, सीएसपी राहुल देव, एसडीपीओ पंकज पटेल समेत ज्यादातर थानों के प्रभारी, एसआई, एएसआई व अन्य सिपाही मौजूद थे.
