अमर अग्रवाल के पक्ष में पंजाबी समाज का जनसंपर्क अभियान , दयालबंद और पंजाबी कॉलोनी में किया चुनाव प्रचार

पंजाबी समाज के प्रतिनिधि मंडल के द्वारा बिलासपुर से प्रत्याशी अमर अग्रवाल के पक्ष मे सघन जन संपर्क की शुरुआत की गई ,जनसंपर्क का विस्तार करते हुए आज दयालबंद, पंजाबी कॉलोनी में जनसंपर्क किया गया।
पंजाबी समाज का प्रबुद्ध जनो का एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा रविवार को जन संपर्क घर-घर जाकर व्यक्तिगत रूप से भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल के पक्ष में वोट देने की अपील की शुरुआत की गई .


जनसंपर्क के दौरान पंजाबी समाज के परिवारजनों मे उत्साह एवं विश्वास नजर आया।
आम जनों में भी वर्तमान शासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है। बिलासपुर में बढ़ते गुंडागर्दी ,लूटपाट, हत्या आदि पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए भाजपा शासन लाने के लिए पूरा विश्वास जताया गया ।जनसंपर्क अभियान में विशेष रूप से चंद्र प्रकाश छाबड़ा, कमल छाबड़ा, अमरजीत सिंह दुआ, चरणजीत गंभीर, विकास सलूजा, राजेंद्र सिंह माथारू , प्रितपाल सिंह गंभीर ,नितिन छाबड़ा फतेह आहूजा ,संजय सलूजा डिंपल उपवेञा ,जसबीर गांधी, जसपाल अजमानी, सुशील छाबड़ा, अमनदीप सिंह एवं अन्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
01:36