चुनाव प्रचार अभियान के तहत गुरुवार शाम को भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल तोरवा स्थित श्री सत्य साईं बाबा मंदिर पहुंचे, जहां वे संध्या आरती में शामिल हुए। यहां भजन और आरती में शामिल होने के बाद अमर अग्रवाल ने अपना संबोधन दिया । उन्होंने हर्ष व्यक्त किया कि तोरवा स्थित सत्य साइन बाबा मंदिर बनाने में ईश्वर कृपा से उन्हें भी यह सौभाग्य प्राप्त हुआ कि वे इसका निमित्त बन सके ।
उन्होंने साईं बाबा की कृपा सब पर होने की कामना की। इस दौरान पी रामा राव , एबीएस नेहरू जीएस प्रकाश चटर्जी , महोबिया सुशील साईं प्रताप डॉक्टर अरुण पटनायक, एस राजू, साई लक्ष्मी ,यशोदा बाई पदमा संध्या राधिका के लक्ष्मी कल्याणी कल्पना डे,भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पल्लव धर , अमित सिंह ,शरद यादव, ए के शर्मा, बी के राजू के साथ बड़ी संख्या में सत्य साई बाबा के भक्त शामिल रहे।