बिलासपुर, 27 अक्टूबर 2023/विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के पांचवे दिन आज 23 उम्मीदवारों ने रिटर्निंग अफसर के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किये। इसके साथ ही 33 लोगों ने निक्षेप राशि जमा कर नामांकन पत्र इश्यू कराये है। नामांकन दाखिल करने वालों में बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से श्री मनोज टंडन, श्री अखिलेश पाण्डेय, श्री तरूण किशोर विश्वकर्मा, श्रद्धा सैमसन कुल 4 उम्मीदवार, तखतपुर विधानसभा क्षेत्र से श्री रामबनवास जगत, श्री श्याममुरत कौशिक, श्री दिनेश कुमार साहू, श्री गीताराम साहू, श्री मोहन लाल मिश्रा कुल 5 उम्मीदवार, मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र से श्री चंद्रकांत रात्रे, उत्तरा कुमार जोशी, श्रीमती संतुला देवी पाटले कुल 3 उम्मीदवार, बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से श्री रामशरण यादव, श्री अरूण तिवारी, श्री माधोराम कैवर्त, श्री सुशांत शुक्ला, श्री रामकुमार सूर्यवंशी, श्री प्रहलाद कुमार यादव कुल 6 उम्मीदवारों ने इसी प्रकार बिल्हा विधानसभा क्षेत्र श्री श्याम सुुंदर कौशिक, श्री धनीराम यादव, श्री शिव नारायण ध्रुव, श्री मनोज ठाकुर एवं जागेश्वर सोनी कुल 5 उम्मीदवारों ने आज नामांकन दाखिल किया है। श्री अमर अग्रवाल, श्री दिलीप लहरिया, ट्विंकल मौर्य, श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, श्री जसबीर सिंह, श्री सियाराम कौशिक, श्री हेमचंद मिरी, श्री पंकज जेम्स, श्री अटल श्रीवास्तव एवं अपराजिता मंडल ने आज नामांकन पत्र का दूसरा सेट भी दाखिल किया। इस बीच 28 अक्टूबर चौथा शनिवार एवं 29 अक्टूबर को रविवार के दिन शासकीय अवकाश होने के कारण नामांकन नहीं लिए जाएंगे। नामांकन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तक है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभावार निक्षेप राशि जमाकर नाम निर्देशन पत्र लेने वाले उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है। तखतपुर विधानसभा क्षेत्र से श्री रामेश्वर साहू, श्री संजीव खाण्डे, श्री दिनेश प्रताप सिंह खुसरो निखिल कुल 3 उम्मीदवार, कोटा विधानसभा क्षेत्र से श्री मुकेश कौशिक, श्री आशुतोष कुमार लहरे, श्री जावेद खान कुल 3 उम्मीदवार, बिल्हा विधानसभा क्षेत्र से श्री विकास कुमार चतुर्वेदी, श्रीमती आराधना मिश्रा, श्री राजपाल टंडन, श्री रंजीत बंजारे, श्री सूरज मिरी डहरिया, श्रीमती सारिका बेगम खान, श्री परमानंद मंहत, श्री सूरज कुमार अनंत कुल 8 उम्मीदवार, बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से श्री जीवन लाल पटेल, श्री वेदमणी सिंह, श्री अजय पानीकर, श्री शेखर बंजारे, श्री नरेन्द्र रात्रे, श्री निलेश विश्वास, श्री राजकुमार सतनामी, श्री लक्ष्मण पाठक, श्री बैजनाथ मिश्रा, श्री मुकेश कुमार चंद्राकर, श्री धनेन्द्र चंद्रवंशी कुल 11 उम्मीदवार, बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से श्री हीरालाल, श्री संतोष मेश्राम, श्री राकेश यादव, श्री लवकुश कुमार साहू, श्री खोरबहरा राम साहू, श्री संतोष कुमार साहू कुल 6 उम्मीदवार एवं मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र श्री प्रेमचंद जायसी एवं सुखमनी डहरिया ने कुल 2 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र इश्यू कराया है।