
यूनुस मेमन

रतनपुर बनियापार में रहने वाली शिक्षिका उठाई गिरी का शिकार हो गई। ग्राम रिगवार में शिक्षिका के पद पर कार्य करने वाली सत्या बैसवाड़े सोमवार सुबह करीब 11:15 अपने घर से एक्टिवा में सवार होकर पंजाब नेशनल बैंक के रतनपुर शाखा गई थी। बैंक से ₹30,000 निकालकर उन्होंने यह रुपए स्कूटी के डिक्की के अंदर पासबुक के साथ रख दिया। साथ ही रेनकोट भी अंदर रखकर एसबीआई एटीएम महामाया चौक रतनपुर में एटीएम पिन जनरेट करने गई। एटीएम मशीन बंद होने पर सत्या अपने पैर के दर्द का इलाज कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर गई, जहां दोपहर लगभग 12:00 बजे अपनी स्कूटी को खड़ा कर वह इलाज कराने के लिए अंदर चली गई ।
दोपहर करीब 1:00 बजे जब वह वापस लौटी और डिक्की को चाबी से खोला तो देखा कि डिक्की के अंदर रखे पंजाब नेशनल बैंक का उनका तथा उनकी बेटी नियति बैसवाड़े का पासबुक, जमा पर्ची, रेनकोट और ₹30,000 गायब है ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में किसी अज्ञात चोर ने ₹30,000 नगद और जरूरी कागजात पार कर दिए थे, जिसकी रिपोर्ट उन्होंने रतनपुर थाने में लिखाई है। पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है ।आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी तलाशे जा रहे हैं।
