बोइर पड़ाव से घूम कर लौट रहे छात्र से रास्ते में पिकअप चालकों ने की लूटपाट, पुलिस ने चंद्र घंटे में पकड़ा, इधर निजात अभियान के तहत जुआ और अवैध शराब के खिलाफ भी पुलिस की कार्यवाही

पर्यटन केंद्र से घूम कर लौट रहे छात्र से लूटपाट करने वाले आरोपियों को सीपत पुलिस ने कुछ घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया। सीपत चौक सरकंडा निवासी स्टूडेंट सुजल शर्मा अपनी मां के साथ दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम नरगोड़ा में बड़े भैया विकास उपाध्याय के घर गया था , जहां से वह नेचर कैंप बोइर पड़ाव अपनी कार में घूमने के लिए अकेला ही चला गया। जब बोइर पड़ाव से घूम कर वापस लौट रहा था तो दोपहर करीब 3:00 बजे नरगोड़ा जाने के दौरान ग्राम पोड़ी से कुछ दूर पहले कच्चे रास्ते में एक बोलेरो पिकअप माल वाहक वाहन क्रमांक सीजी 10 BL 3029 के चालक ने उसकी कार को ओवरटेक करते हुए कार के सामने अपने पिकअप को अड़ा दिया। जिसमें से दो व्यक्ति उतरे और सुजल को जबरन कार से निकालकर उसके साथ मारपीट करते हुए उसकी जेब में मौजूद सैमसंग कंपनी के मोबाइल और ₹1500 लूट लिए। जब सुजल ने विरोध किया तो दोनों ने मारपीट करते हुए उसके कार का शीशा भी तोड़ दिया । इस मारपीट में सुजल को चोट भी लगी। इस घटना को जब आरोपी अंजाम दे रहे थे तो सुजल ने बुद्धिमता का परिचय देते हुए अपने पास मौजूद दूसरे मोबाइल से उनका वीडियो बना लिया था , जिसे उसने ग्राम पोड़ी में पहुंचने पर अपने चचेरे भाई विकास उपाध्याय और उसके दोस्त प्रांजल वैष्णव को दिखाया तो आरोपियों की पहचान कृष्णा पटेल और अजय उइके के रूप में हुई। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए तत्काल आरोपी कृष्णा पटेल और उसके साथी अजय उइके को घेराबंदी कर पकड़ लिया । पकड़े जाने पर दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा हुआ मोबाइल और ₹1500 जप्त किया है।

इधर पचपेड़ी पुलिस ने निजात अभियान के तहत जुआ खेलने वाले सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 4800 रुपए बरामद हुए हैं। पुलिस ने चार मोटरसाइकिल भी जप्त किया है ।
पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम कुकुरडीह कला शिवनाथ नदी के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं । पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो घेराबंदी कर सात आरोपियों को पकड़ा , जिनके पास से नगद रकम और ताश पत्ती बरामद हुई ।इस मामले में पुलिस ने निम्न आरोपियों को पकड़ा है ।

:– 1. मनहरण खांडे पिता कृष्णा खांडे उम्र 40 साल सा. जोन्धरा
2.कामता प्रसाद गोंड़ पिता परदेशी उम्र 57 साल सा. दगोरी थाना बिल्हा 
3.ईश्वर बंजारे  पिता राम भरोष बंजारे उम्र 30 साल
4. विजय बंजारे पिता सियाराम बंजारे  उम्र 30 साल सा. लवन थाना व जिला बलौदा बाजार
5. देवी प्रसाद पिता स्व. काशीराम राठौर उम्र 57 साल सा. गतौरा थाना मस्तुरी
6. नंद कुमार दिनकर पिता पहारू राम दिनकर उम्र 34 साल सा. कोसीर थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा
7. कमलेश सूर्यवंशी पिता शगुन राम सूर्यवंशी उम्र 53 साल साकिन धनगांव थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा

रतनपुर पुलिस ने भी निजात अभियान के तहत 48 लीटर महुआ शराब पकड़ने में कामयाबी पाई है। पकड़े गए शराब की कीमत 4800 है तो वही शराब बेचने से हासिल 450 रुपए भी पुलिस ने आरोपी सेमरा चपोरा निवासी राघव उर्फ राहुल जायसवाल से बरामद किया है । पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम सेमरा का एक व्यक्ति अपने घर में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब रखकर बेचता है, जिसके बाद पुलिस ने रेड कार्यवाही की । आरोपी के घर के अंदर पन्नी में मौजूद शराब मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!