मोदी जी की मन की बात 100 वा संस्करण ग्राम पंचायत धनगवा आश्रित गांव भगवान पाली के बूथ क्रमांक 230 में 100 से ज्यादा युवाओं ने मन की बात सुनी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहां की यह 100 संस्करण मेरे लिए आस्था पूजा और व्रत है, जनता के चरणों में प्रसाद की थाल है, आज मन की बात का 100 वा एपिसोड मुझे आप सबके हजारों चिट्टियां और संदेश मिले कई बार संदेशों को पढ़ते वक्त भावुक हो गया भावनाओं में बहा और फिर संभला, मन की बात जिस विषय से जुड़े वह जन आंदोलन बन गई, जब मैंने ओबामा से मन की बात की तो वह चर्चा का विषय बन गया मन की बात मेरे लिए दूसरों के गुणों की पूजा है मेरे मार्गदर्शक थे श्री लक्ष्मणराव वे कहते थे कि दूसरों की गुणों की पूजा करनी चाहिए उनकी इस बात ने मुझे प्रेरणा दी! यह कार्यक्रम दूसरों से सीखने की प्रेरणा का कार्यक्रम बन गया 50 साल पहले घर छोड़ा था इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी से जुड़ा मोदी जी ने कहा कि जब गुजरात का सीएम था तो आमतौर पर लोगों से सीधा मुलाकात हो जाता था 2014 के बाद दिल्ली आने के बाद यहां का जीवन अलग है, काम का स्वरूप अलग है जम्मू-कश्मीर में पेंसिल स्लेट बनाने वाले मंजूर अहमद से बातचीत की! हर संस्करण ने देशवासियों की सेवा और सामर्थ ने प्रेरणा दिया! कमल के रसों से कपड़े बनाने वाले मणिपुर के विजय शांति का जिक्र किया
मन की बात कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा चन्द्रप्रकाश सूर्या विधायक प्रतिनिधि संतोष मिश्रा, अनुसूचित जाति मोर्चा मल्हार मंडल के अध्यक्ष लोकनाथ बंजारे, मल्हार मंडल के उपाध्यक्ष दिलीप पांडेय , बूथ अध्यक्ष मनाराम टंडन, वरिष्ठ कार्यकर्ता भेजन टंडन , बुथ अध्यक्ष सत्या राय, बुथ अध्यक्ष रोशन सिन्हा, वरिष्ठ कार्यकर्ता सरित भैया, अखिल भारतीय हिंदू महासभा के महामंत्री ओमप्रकाश सूर्या, जितेंद्र राय, अनुसूचित जाति मोर्चा के समस्त पदाधिकारी प्यारेलाल ,अमर सोनी, चंद्रप्रकाश, प्रदीप ,संतोष राय, मनमोहन राय, मनोज पाटिल, किरण पाटिल, सत्य कुमार, शिवराज ,समीर, संजय, ओमप्रकाश, योगेश, आदि सैकड़ों की संख्या में युवा उपस्थित रहे