
यूनुस मेमन

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शारदीय नवरात्र की द्वितीया अवसर पर मंगलवार को सिद्ध शक्तिपीठ रतनपुर मां महामाया मंदिर पहुंचे। अपने समर्थकों के साथ मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री ने महामाया दाई का दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। दोपहर करीब 3:30 बजे उनका हेलीकॉप्टर रतनपुर महामाया मंदिर परिसर में बने हेलीपैड पर लैंड हुआ। उनके साथ प्रदीप शर्मा और गिरीश देवांगन भी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। रतनपुर महामाया मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष सिंह ठाकुर और सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनकी अगवानी करते हुए स्वागत किया। मंदिर के पुजारी पंडित सूरज मिश्रा ने उन्हें विधिवत पूजा-अर्चना कराई । मुख्यमंत्री ने प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना की। मुख्यमंत्री लगातार प्रदेश के प्रसिद्ध शक्ति स्थलों में पहुंचकर अपनी श्रद्धा भक्ति प्रकट कर रहे हैं। पूजा अर्चना के पश्चात कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों से मुलाकात कर मुख्यमंत्री लौट गए।


इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत सपत्नीक रतनपुर पहुंचे थे। उन्होंने भी मंदिर में देवी दर्शन और पूजा अर्चना की। इसके बाद वे चैतुरगढ़ महिषासुरमर्दिनि मंदिर दर्शन के लिए रवाना हो गए।

