छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी, सभी 90 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम साफ, 22 विधायकों के टिकट कटे

भारतीय जनता पार्टी जहां अब तक चार विधानसभा के लिए प्रत्याशियों पर फैसला नहीं कर पाई है तो वहीं रविवार को कांग्रेस ने एक और लिस्ट जारी कर दी इसी के साथ कांग्रेस में सभी 90 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। हालांकि इसमें चार विधायकों का टिकट काट दिया है । कसडोल, सरायपाली, महासमुंद और सिहावा सीट पर कांग्रेस ने विधायकों का टिकट काटा है। धमतरी सीट पर 2018 में कांग्रेस से गुरमुख सिंह होरा चुनाव लड़े थे जो हार गए थे। उनका टिकट काटकर ओमकार साहू को दिया गया है। कांग्रेस ने कुल मिलाकर इस बार 22 विधायकों का टिकट काटा है और उनकी जगह नए शहरों को मौका दिया है । हालांकि यह अपेक्षा भाजपा से की जा रही थी।

कसडोल से विधायक शकुंतला साहू का टिकट काटकर संदीप साहू को प्रत्याशी बनाया गया है। शकुंतला विवादों में रही है, इसका उन्हें खामियाजा उठाना पड़ा है। सरायपाली के विधायक किस्मत नंदलाल की जगह इस बार चतुरी नंद को उम्मीदवार बनाया गया है। महासमुंद से विनोद सेवालाल चंद्राकर का टिकट काटकर रश्मि चंद्राकर को प्रत्याशी बनाया गया है । सर्वे में उनकी स्थिति अच्छी नहीं थी। सिहावा में लक्ष्मी ध्रुव की जगह अंबिका मरकाम को प्रत्याशी बनाया गया है ।कार्यकर्ता उनके समर्थन में नहीं थे।
कांग्रेस ने सामान्य वर्ग से 16 ,अनुसूचित जाति से 10, अनुसूचित जनजाति से 33 और ओबीसी से 28 प्रत्याशी उतारे हैं। अल्पसंख्यक वर्ग से भी तीन प्रत्याशी मैदान में उतारे गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!