

विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही सभी तरह के अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने अतिरिक्त प्रयास आरंभ कर दिया है। इसी कड़ी में सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि मन्नू चौक टिकरापारा निवासी मुकेश यादव शिव टॉकीज चौक के पास गंडासा लेकर आने जाने वाले लोगों को डरा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी मुकेश यादव को गिरफ्तार किया जिसके पास से गंडासा भी बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ 25 , 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
