

शिव भक्तों के लिए बिलासपुर में एक और महत्वपूर्ण मंदिर बनकर तैयार है । सुभाष चौक श्री पितांबरा पीठ में नवनिर्मित शिव मंदिर में आगामी 16 से 19 फरवरी तक आयोजित पारद शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान देशभर के प्रसिद्ध संतों की उपस्थिति में मंदिर का शुभारंभ होगा। स्वामी शारदानंद सरस्वती जी की कृपा से निर्वाण पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानंद भारती, स्वामी हरिहरानंद सरस्वती के मार्गदर्शन में बिलासपुर में शांति एवं जनकल्याण की भावना के साथ श्री पारदेश्वर शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। 108 किलोग्राम वजन का यह शिवलिंग छत्तीसगढ़ और बिलासपुर में अद्वितीय शिवलिंग माना जा रहा है।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान 16 फरवरी को कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसी तिथि पर वेदी निर्माण, देवी देवताओं का आवाहन और पूजन किया जाएगा। 17 फरवरी को अधिवास अनुष्ठान होगा। 18 फरवरी शनिवार को पारद शिवलिंग का महा न्यास किया जाएगा। इसी रात्रि चारों पहर अभिषेक, पूजन संपन्न होगा, तो वही 19 फरवरी को हवन ,महाआरती के साथ भंडारा किया जाएगा। इस अवसर पर बैद्यनाथ धाम देवघर के श्री गिरधारी बल्लभ झा आचार्य उपस्थित रहेंगे । वही मुख्य यजमान राजेंद्र कुमार अग्रवाल ,श्रीमती रमा देवी अग्रवाल, हर्षवर्धन अग्रवाल श्रीमती अदिति अग्रवाल, यशवर्धन अग्रवाल, श्रीमती शैवी अग्रवाल मुख्य यजमान की भूमिका में रहेंगे।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर स्वामी विशोकानंद भारती, स्वामी हरिहरानंद सरस्वती, महंत राम भूषण दास जी, आचार्य सुभेश शर्मन, आचार्य रमाकांत मिश्रा, आचार्य भोजराम पांडे, आचार्य मुरारी लाल त्रिपाठी आदि उपस्थित रहेंगे। आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में है।
