

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस लगातार अपराध पर अंकुश लगाने कार्यवाही कर रही है । इसी कड़ी में तार बाहर थाना प्रभारी विजय कुमार चौधरी टीम बनाकर क्षेत्र के पुराना बस स्टैंड के आसपास कार्रवाई कर रहे थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि पुराना बस स्टैंड हनुमान मंदिर के पास बने यात्री प्रतीक्षालय में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। पुलिस ने रेड कार्यवाही करते हुए तीन फड़ में जुआ खेलते हुए कुल 10 जुआरियो को पकड़ा। पकड़े गए जुआरियो में तालापारा निवासी फरीद खान , मगर पारा निवासी हुसैन अंसारी , तारबाहर निवासी शेख हमीद, अभिलाष कछवाहा , सानू खान, दर्शन दिवाकर, शत्रुघन कुमार साहू , संजू कोशले, संजय मसीह और प्रदीप कश्यप शामिल है। पुलिस ने इनके कब्जे से 9520 रुपये भी बरामद किए हैं।

