
कैलाश यादव

छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया 21 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। सोमवार को कोटा से कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव ने अपना नामांकन दाखिल किया। सभी प्रत्याशी नामांकन के चार सेट जमा कर सकते हैं। नामांकन की प्रक्रिया में कहीं कोई त्रुटि न रह जाए और इस कारण से नामांकन खारिज ना हो जाए इसलिए एहतियात के तौर पर सभी प्रत्याशी एक से अधिक सेट जमा करते हैं ।
अटल श्रीवास्तव भी आगामी दिनों में रैली निकाल कर शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपना नामांकन दाखिल करेंगे। लेकिन उससे पहले उन्होंने सोमवार को अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन दाखिले के बाद उन्होंने कोटा क्षेत्र में अपनी प्राथमिकताओं से भी मीडिया को रूबरू कराते हुए जीत के दावे किए।

आपको बता दे कि कोटा विधानसभा में कांग्रेस नेता अटल श्रीवास्तव के मुकाबले भाजपा के हिंदूवादी नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव और वर्तमान विधायक एवं छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस की प्रमुख डॉक्टर रेणु जोगी भी है । अटल श्रीवास्तव प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेहद करीबी माने जाते हैं और पिछले लोकसभा चुनाव में वे बिलासपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं , जिसमें उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था।

इधर सोमवार को तखतपुर कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर रश्मि सिंह ने भी नामांकन भरा। रश्मि सिंह तखतपुर से वर्तमान विधायक है, जिनका मुकाबला भाजपा के धर्मजीत सिंह से है।

भाजपा छोड़कर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस का दामन थामने वाली चर्चित नेत्री चांदनी भारद्वाज ने सोमवार को नामांकन पत्र लिया। चांदनी भारद्वाज मस्तूरी से छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रही है।
