वज्र-111 वाइब्रेंट अकादमी स्कॉलरशिप टेस्ट दिनांक 15,22,29 अक्टूबर एवं 5 नवंबर को

वाइब्रेंट अकादमी (कोटा राजस्थान) की शाखा बिलासपुर द्वारा आगामी सत्र 2024-25 के लिए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के छात्रों हेतु स्कॉलरशिप टेस्ट का शुभारंभ कर दिया गया है जिसके लिए आगामी प्रत्येक रविवार वाइब्रेंट अकादमी CMD चौक के पते पर परीक्षा आयोजित होगी जिसके तहत छात्रों को अर्जित नंबर के आधार पे स्कॉलरशिप दी जाएगी, जैसा कि ज्ञात हैं पिछले कुछ वर्षों में JEE/NEET और फाउंडेशन बोर्ड के रिकॉर्ड रिजल्ट प्राप्त किया गया है जिसमे सत्र 2023 में 18 छात्रों ने टॉप की IIT प्राप्त किया, 37 छात्रों ने विभिन्न शासकीय मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लिया,कक्षा 12वीं में 24 छात्रों ने 90 परसेंटेज और 10वी बोर्ड में 48 छात्रों ने 90 परसेंटेज से ऊपर प्राप्त कर अपने माता पिता,शिक्षकों, एवं शहर का नाम रोशन किया।


वज्र-111 के आयोजन से आर्थिक रूप से कमजोर,दुर्गम क्षेत्र एवं सामाजिक पिछड़े होनहार छात्र छात्राओं के लिए मात्र एक रुपये में कोचिंग, मेस सुविधा,एवं हॉस्टल सुविधा दी जाएगी।
समाज के अनेक प्रतिष्टित जन सांसद श्री अरुण साव, श्री धरमलाल कौशिक,विधायक श्री शैलेष पांडेय,मेयर श्री रामशरण यादव,रेलवे DRM श्री प्रवीण पाण्डेय, श्री राजेश त्रिवेदी,SECL CMD Dr.श्री प्रेम सागर मिश्रा,श्री प्रवीण झा,श्री राकेश अग्रवाल,DP विप्र कॉलेज प्राचार्या श्रीमती अंजू शुक्ला द्वारा इस योजना का जोरदार स्वागत कर छात्रों के हित में बताया जिसमे उनको भी IIT/NEET जैसी परीक्षा पास करने में मदद मिलेगी।
संस्था के प्रबंधक ने जानकारी दी कि पिछले सत्र अनेक विद्यार्थियों ने वज्र-111 से आकर्षक स्कॉलरशिप प्राप्त कर अपनी पढ़ाई कर रहे है,
छात्रों हेतु अनेक प्रकार के मानसिक शारारिक आयोजन भी होते रहते है जिससे बच्चों को चौमुखी विकास करने में मदद मिलती है।
संस्था में राष्ट्रीय स्तर स्थिर शिक्षक अपनी सेवाएं पिछेल 3 वर्षो से दे रहे है जो प्रतिदिन 12 घंटे बच्चों के क्लास के बाद डाउट क्लियर करने में भी मदद करते है।


सभी छात्र छात्राओं को आगे आकर ऐसे टैलेंट हंट स्कॉलरशिप परीक्षा में बढ़ चढ़ के भाग लेना चाहिए और अपने भविष्य को सही और सक्षम हाथों में दे कर प्रतियोगिक परीक्षाओ को पास करना चाहिए।तो आइए हाथो में हाथ दे,वाइब्रेंट का साथ दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!