
कैलाश यादव

शनिवार सुबह भाजपा मंडल उपाध्यक्ष आशुतोष शर्मा की मां चेन स्नेचिंग का शिकार हो गई। हेमू नगर स्वास्तिक अस्पताल के पास रहने वाली 61 वर्षीय आशा शर्मा रोज की तरह शनिवार को भी सुबह बरम बाबा मंदिर जा रही थी। सुबह करीब 7:20 पर वह जब श्री चैतन्य स्कूल के पास पहुंची थी कि तभी सामने से एक मोटरसाइकिल में सवार दो दो व्यक्ति आये, जिसमें से पीछे बैठे हुए नकाबपोश व्यक्ति ने महिला के गले में पहने हुए सोने के चेन को छीना और देखते ही देखते दोनों भाग गए।

सोने की चेन करीब डेढ़ तोला वजनी थी जिसकी कीमत 80000 रुपए बताई जा रही है। महिला ने शोर मचाया तो पास ही मौजूद बाल गोपाल डेयरी का संचालक भी बाहर आया, लेकिन तब तक तेज गति से मोटरसाइकिल चलाते हुए दोनों लुटेरे भाग गए थे। आशा शर्मा ने घर लौटकर अपने पुत्र आशुतोष शर्मा को इसकी जानकारी दी, जिन्होंने तोरवा थाने में शिकायत दर्ज करा दी है। वहीं घटना के बाद भागते हुए लुटेरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं जिसके आधार पर तोरवा पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
