

सेवा सप्ताह के अंतर्गत मॉडर्न पब्लिक स्कूल नेवसा बेलतरा मैं जाकर स्कूल में करीब 300 बच्चे हैं ब्लड टेस्ट हीमोग्लोबिन शुगर की जांच की गई एवं आवश्यक बच्चों को दवाई दी गई मॉडर्न पब्लिक स्कूल से पढ़े दो बच्चे का पीएससी में सिलेक्शन हुआ ऐसे स्कूल के प्राचार्य एवं संचालक साल एवं श्रीफल से सम्मान किया गयाएवं उन दोनों बच्चे जो आज पीएससी में सिलेक्शन हो के अधिकारी बने उनका लायंस क्लब द्वारा सम्मान किया गया पिछले वर्ष स्कूल में प्रत्येकक्लास में प्रथम आए बच्चे का गिफ्ट मोमेंटो देकर सम्मान किया गया है स्कूल द्वारा
स्वच्छता पर्यावरण साफ सफाईजैसे सब्जेक्ट पर कई सारे सांस्कृतिक कार्यक्रम कर एक अच्छा मैसेज बच्चों कोदिया लायंस क्लब का प्रोजेक्ट कैंसर जन जागरूकता के बारे में डॉक्टर राजेश दुबे द्वारा कार्यक्रम के बीच-बीच में बच्चों को एजुकेट किया गया एवं कैंसर जन जागरूकता बैनर लगाकर बच्चों को कैंसर के प्रति जागरूक किया गया

सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम के सभी ग्रुप को नगद प्रोत्साहन पुरस्कार देकर लायंस क्लब बिलासपुर द्वारा सम्मानित किया गया कार्यक्रम के अंत में डॉ राजेश दुबे द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया इस कार्यक्रम के कार्यक्रम संचालक डॉक्टर राजेश दुबे रहे कार्यक्रम में लायन क्लब के सदस्य लायन अरुण शुक्ला लायन नरेश भंडारी लायन मनीष चंदेल लायन विजय क्रांति तिवारी लायन मोहन होनप लायन अरविंद दीक्षित सेवा सप्ताह कार्यक्रम संचालक लायन श्रीकांत सहारे ला.अध्यक्ष लायन उमेश मुरारका आदि सदस्य उपस्थित रहे– उमेश मुरारका अध्यक्ष लायंस क्लब बिलासपुर

प्रकाशनाथ
