


सालों से बदहाल पड़ी खराब सड़कों की मरम्मत और नई सड़क बनाने की मांग को लेकर बिल्हा विधायक व पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक क्षेत्र की जनता के साथ बाइक रैली के जरिए कलेक्ट्रेट का घेराव कर बोदरी नगर पंचायत के नगपुरा से डढहा तक लगभग 3 किलोमीटर की सड़क को बनवाने की कलेक्टर सौरभ कुमार से मांग की है…… दरअसल बीते 15 सालों से यहां की सड़कें इतनी ज्यादा जर्जर हो चुकी है जिसकी वजह से ग्रामीणों को आने जाने के साथ ही बच्चों को स्कूल जाने,मरीज व गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाने में कई बार सड़क हादसों का शिकार होना पड़ा है…..जबकि इससे पहले भी सड़क की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत की थी…..उसके बाद भी उनकी मांग आज तक पूरी नही हुई है…..जिससे आक्रोशित ग्रमीणों ने विधायक के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर सड़क बनवाने की मांग की है…… मांग पूरी नहीं होने पर परेशान ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कृत करने की चेतावनी भी दी है…….

नगर पंचायत बोदरी के वार्ड 10 डढहा पहुच मार्ग अत्यंत जर्जर है जिसका काफी समय से निर्माण कराए जाने की मांग वार्ड वासी करते आ रहे हैं पिछले वर्ष विधायक श्री धरमलाल कौशिक जी द्वारा वार्षिक बजट मे शामिल कराए जाने के बाद भी प्रशासकीय स्वीकृति नहीं दिया गया इस वर्ष बजट से सड़क मार्ग को नहीं लिया गया वार्ड वासियों के मांग पर आज बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक जी के साथ सभी वार्डवासी बड़ी संख्या मे बिलासपुर कलेक्टर से मिल कर से यह सड़क मार्ग बनाने हेतु विभाग से राशि जारी करने मांग किए जिस पर बिलासपुर कलेक्टर सौरभ कुमार द्वारा विभाग के संबधित अधिकारी से बात कर बरसात से पूर्व सड़क बनाने का आश्वासन दिए वार्ड पार्षद सहित वार्ड के सभी ग्रामीणज़न बड़े संख्या मे शामिल हुए
