
यूनुस मेमन

बिलासपुर: चौकी बेलगहना थाना कोटा पुलिस ने संगठित रूप से स्ट्राइकर से जुआ खिलाने वाले गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से नगदी, वाहन, मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी:
- यशवंत सोनी (28) – रतनपुर
- जाकर अली (45) – चाटीडीह, सरकंडा
- पवन श्रीवास (38) – चाटीडीह, सरकंडा
- अजय पासवान (37) – टेगनमाडा, बेलगहना
बरामद सामान:
- नगद: ₹6400
- स्ट्राइकर गोटी: 3 नग
- वाहन: स्कॉर्पियो (CG 17 T 1305)
- मोबाइल: 3 नग
- लकड़ी का टेबल: 1 नग
- सफेद तौलिया: 1 नग
कैसे हुई कार्रवाई?
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा (रा.पु.से.) और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नुपूर उपाध्याय (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में 20 मार्च को विशेष टीम गठित की गई। मुखबिर की सूचना पर भनवारटंक स्थित मरही माता मंदिर के पास छापा मारा गया, जहां आरोपी स्ट्राइकर गोटी से हार-जीत का जुआ खेलते हुए पाए गए।
पुलिस ने छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6(ख) एवं भारतीय न्याय संहिता की धारा 112(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। उन्हें 21 मार्च को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पुलिस टीम की भूमिका:
इस कार्रवाई में बेलगहना चौकी प्रभारी उप-निरीक्षक भावेश शेंडे, एएसआई मोतीलाल सूर्यवंशी, आरक्षक ईश्वर नेताम, विजेंद्र कोल, धीरज जायसवाल और लारंग साय की विशेष भूमिका रही।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से कुछ के खिलाफ पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज हैं। इनमें रतनपुर का एक गुंडा-बदमाश भी शामिल है, जिससे संगठित अपराध की धाराएं भी जोड़ी गई हैं।
