संदिग्ध आरोपियों के पास से 20 लाख रुपए कीमती 3177 मोबाइल्स के कबाड़ पार्ट्स बरामद

बिलासपुर: तोरवा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 3177 मोबाइल फोन और मोबाइल पार्ट्स जब्त किए हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 15 से 20 लाख रुपये आंकी गई है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से एक पश्चिम बंगाल का निवासी है।

संशयजनक गतिविधि पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई

तोरवा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हेमूनगर ब्रिज के पास दो युवक संदिग्ध रूप से भारी बोरियां लेकर खड़े हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को पकड़ लिया। उनकी पहचान चुचुहियापारा गणेशनगर निवासी तौफीक खान और पश्चिम बंगाल निवासी नीमचंद विश्वास के रूप में हुई है। जब पुलिस ने बोरियों की तलाशी ली, तो उसमें कुल 3177 मोबाइल फोन और मोबाइल पार्ट्स बरामद हुए।

सस्ते में खरीदकर ऊंचे दाम में बेचते थे मोबाइल स्क्रैप

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी फेरीवालों से सस्ते दामों में मोबाइल स्क्रैप खरीदते थे और फिर इन्हें कोलकाता भेजकर ऊंचे दामों में बेचते थे। यह नेटवर्क काफी समय से सक्रिय था, लेकिन पुलिस को अब इसकी भनक लगी है।

साइबर सेल कर रही जांच, चोरी के मोबाइलों का होगा खुलासा

पुलिस ने विभिन्न कंपनियों के मोबाइल जब्त कर जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल की मदद से इन मोबाइलों के आईएमईआई नंबर ट्रेस किए जा रहे हैं, ताकि उनके असली मालिकों का पता लगाया जा सके। यदि इनमें से कोई मोबाइल चोरी का पाया जाता है और उसकी एफआईआर दर्ज है, तो संबंधित धाराओं में नया मामला दर्ज किया जाएगा।

आरोपियों पर मामला दर्ज, पुलिस कर रही आगे की जांच

फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश कर दिया है। पुलिस अब इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाने में जुटी है, ताकि पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
16:10