यूनुस मेमन
धार्मिक नगरी रतनपुर में ईद मिलादुन्नबी एवं गणेश विसर्जन के मौके पर आज रतनपुर थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें गणेश उत्सव समिति के आयोजक गण एवं मुस्लिम समाज के प्रमुख जन की उपस्थिति में आज बैठक आयोजित की गई जिसमें शांतिपूर्वक माहौल से त्योहार के मनाने की बात कही गई वहीं गणेश विसर्जन के दौरान शांतिपूर्वक ढंग से गणेश विसर्जन करने एवं डीजे के साउंड को सही ढंग से बजाने एवं शांतिपूर्वक ढंग से विसर्जन करने की बात कही गई है नगर में शांतिपूर्वक का माहौल बना रहे एवं किसी प्रकार का कोई हुड़दंग न हो,