श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पावन प्रथम प्रकाश पर्व के तारतम्य में गुरुद्वारा में विशेष कीर्तन दरबार, प्रथम प्रकाश पर्व पर दिनभर होंगे विविध आयोजन

गुरु ग्रंथ साहिब के प्रथम प्रकाश उत्सव की खुशी में दयालबंद गुरुद्वारा में आयोजित विशेष समागम में श्री दरबार साहिब अमृतसर से पधारे रागी जत्थे भाई अमनदीप सिंह ने 26 अगस्त को सुबह एवं शाम के दीवान में हाजिरी भर संगत को निहाल किया
भाई अमनदीप सिंह 27 अगस्त को भी सुबह एवं शाम के दीवान में हाजिरी भरेंगे
28 अगस्त को गुरु ग्रंथ साहिब का प्रथम प्रकाश पूरब दयालबंद सिक्ख समाज द्वारा बड़ी श्रद्धा एवं धूमधाम से मनाया जाएगा।
28 अगस्त को सुबह 4 बजे से 4.45 बजे तक गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्र छाया एवं पंज प्यारे साहिबान की अगुवाई में पंजाबी कालोनी गेट से दयालबंद गुरुद्वारा तक विशाल नगर कीर्तन निकलेगा तत्पश्चात गुरुग्रन्थ साहिब का पावन प्रकाश किया जावेगा। 5 से 7.30 बजे तक सपूर्ण आसा दी वार का कीर्तन हजूरी रागी जत्था श्री दरबार साहिब अमृतसर भाई अमनदीप सिंह द्वारा किया जावेगा
28 अगस्त को ही दोपहर विशेष दीवान सजाया जावेगा जिसमें 10 से 10.45 तक साध संगत द्वारा शबद कीर्तन , 10.45 से 11.45 तक हजूरी रागी जत्था दयालबंद भाई पलविंदर सिंह जगदीप सिंह द्वारा शबद कीर्तन , 11.45 से 12.15 तक हेड ग्रंथी भाई मान सिंह वडला द्वारा कथा विचार एवं 12.15 से 1.45 तक हजूरी रागी जत्था श्री दरबार साहिब अमृतसर भाई अमनदीप सिंह द्वारा शबद् कीर्तन किया जावेगा तत्पश्चात् गुरु का अटूट लंगर वर्ताया जावेगा


गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी दयालबंद ने समूह साध संगत से उक्त दीवानों में हाजिरी भर गुरु घर की खुशियां प्राप्त करने की बेनती की है
प्रकाश पर्व को सफल बनाने में प्रबंधक कमेटी दयालबंद के पदाधिकारी एवं सदस्यगण,आदर्श पंजाबी महिला संस्था, स्त्री सत्संग, सुखमनी सर्कल, गुरमत ज्ञान सोसायिटी, पंजाबी युवा समिति, पंजाबी सेवा समिति, खालसा सेवा समिति,सिख समाज छत्तीसगढ़ यूथ विंग सहित सभी कमेटियां सक्रिय हैँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!