
आलोक मित्तल

बिलासपुर के तारबाहर थाने के लॉकअप में आरोपी की मौत की खबर है। धोखाधड़ी के मामले में फरार आरोपी को एक दिन पहले ही पुलिस रायपुर से पकड़ कर लाई थी। जमीन रजिस्ट्री और वाहन दिलाने के नाम पर आरोपी श्याम मोहद्दीकर ने दीपक कुमार बेहरा से पौने चार लाख की ठगी की थी। मामला 2022 का है। तारबाहर थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार था । पुलिस मंगलवार को ही रायपुर से उसे पकड़कर बिलासपुर लायी थी, जिसे तार बाहर थाने के लॉकअप में रखा गया था। बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस अभिरक्षा में कैदी की मौत से विभाग में हड़कंप मच गया है। श्याम मोहद्दीकर की मौत कैसे हुई, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है । पुलिस को भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा है। पुलिस का कहना है कि कैदी की तबीयत सुबह बिगड़ गई थी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां कैदी की मौत हो गई। इस मामले में न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं
