ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) द्वारा आज कांग्रेस भवन में शहीद ए आजम भगत सिंह जी कि जयन्ती मनाई गई ,उनकी छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि क्रांतिकारी मानते थे ,कि अनुनय विनय से आज़ादी नही मिल सकती ,उसके लिए क्रांति के माध्यम ही कारगर है ,और असहयोग आंदोलन के वापस लेने के बाद युवाओ ने क्रांति का मार्ग को आत्मसात कर लिए ,जिसमे रामप्रसाद बिस्मिल, चन्द्रशेखर आज़ाद, राजगुरु, सुखदेव, सहित बंगाल के युवाओं ने बढ़चढ़ कर क्रांतिकारी हुए ,खुदीराम बोस ,प्रफुल चाकी आदि ,
भगत सिंह जी युवाओ के प्रेरणा स्रोत थे कम समय मे बड़ी बड़ी घटनाओं को अंजाम दिए ,असमेबली में बम कांड के बाद भगत सिंह अपने साथी सुखदेव और राजगुरु के साथ गिरफ्तार हुए , और उन्हें फांसी देदी गई ।
जफर अली , हरीश तिवारी ने कहा भगत सिंह के बाल सुलभ नव चेतना में अंग्रेजो की बर्बरता का गहरा प्रभाव पड़ा, और उन्होंने अंग्रेजो के अत्याचार से भारत की गरीब जनता को मुक्त करने के लिए क्रांतिकारी बन गया ,भगत सिंह जी का अल्पायु में निधन राष्ट्र की बड़ी क्षति थी ,नही तो परिणाम कुछ और होता ।
कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,संयोजक ज़फ़र अली, हरीश तिवारी, विनोद साहू,सुभाष ठाकुर,ब्रजेश साहू, चन्द्रशेखर मिश्रा, राजेश शर्मा, राजेश ताम्रकार,मनोज सिंह,कमल गुप्ता, अफ़रोज़ बेगम, सावित्री सोनी , वीरेंद्र सारथी, आदि उपस्थित थे ।