

धोखे में रखकर फर्जी हस्ताक्षर के जरिए एक ही जमीन को एक ही दिन में तीन व्यक्तियों के पास बेचने वाले आरोपी को सीपत पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।महावीर चौक साहू मोहल्ला में रहने वाली नंदनी बाई के पति विष्णु प्रसाद साहू के नाम की जमीन उच्च भट्टी बेलतरा और बिलासपुर में मौजूद थी। ग्राम मड़ई सीपत निवासी विष्णु साहू और उसकी पत्नी भुवनेश्वरी साहू एवं लारीपारा छेरकाबंद कोटा निवासी केदारनाथ साहू और उसकी पत्नी पार्वती साहू ने बटवारा के प्रकरण में वकील बदलने का झांसा देकर नंदनी साहू से धोखे से हस्ताक्षर लेकर पावर ऑफ अटॉर्नी बना लिया , जिसकी मदद से एक ही दिन में उच्च भट्ठी स्थित पटवारी हल्का नंबर 14 और बिलासपुर में खसरा नंबर 1221/ 8 1.4084 हेक्टर जमीन को एक ही दिन में तीन व्यक्तियों को बेचकर लगभग 12 लाख 63,500 की धोखाधड़ी की, जिसकी शिकायत सीपत थाने में की गई थी। पुलिस ने मामले की विवेचना के बाद ठगी के आरोप में विष्णु साहू को गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ धारा 420, 120 B और 34 के तहत मामला पंजीबद किया गया है।
