

शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत ब्लाक 01 ,02 और 03 ने आज अपने अपने ब्लाकों में बैठक कर भारत जोड़ो यात्रा के दौरान ब्लाक स्तर पर 07 और 08 सितम्बर को कार्यक्रम करने के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर बैठक आहूत की ।
ब्लाक क्रमांक 01 के अध्यक्ष जावेद मेमन ने प्रभारी। सभापति शेख नजीरुद्दीन और शहर उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह की उपस्थिति में सभापति निवास पर बैठक की । जिसमे 07 सितम्बर को शाम 5.00 बजे स्व बी आर यादव जी की प्रतिमा के पास बृहस्पति बाजार में ” सर्व धर्म प्रार्थना ” सभा की जाएगी ।
साथ ही 08 सितम्बर को सुबह 07 .00 बजे ब्लाक 01 के अंतर्गत पदयात्रा निकाली जाएगी ,पदयात्रा का प्रारम्भ नेहरू चौक,राजीव गांधी चौक,महाराणा प्रताप चौक,भारतीय नगर चौक,होते हुए सभापति शेख नजीरुद्दीन के घर होते हुए मगर पारा चौक,सत्यम चौक ,अग्रसेन चौक,सीएमडी चौक,होते हुए इंदिरा गांधी चौक तारबाहर में में समाप्त होगी ।
बैठक में प्रभारी शेख नजीरुद्दीन,देवेंद्र सिंह,जावेद मेमन,काशी रात्रे,विनय वैद्य,भरत कश्यप, शहज़ादी कुरैशी,भास्कर यादव,रमाशंकर बघेल,शेख असलम,सीताराम जायसवाल, चन्द्रप्रदीप बाजपेयी,भरत जोशी,मनीराम साहू,रमजान गोरी,रिजवान खान आदि उपस्थित थे ।
