
रोज डे पर गुलाब की फुल की मांग बहुत रही और मौसम के मिजाज ने भी लोगों ने अपने प्यार का इजहार करने से चुके ऐसा ही नजारा आज शहर में देखने को मिला और सभी ने अपने परिचितों को फुल देकर आज के दिन को मनाया।
वेलेंनटाईंन डे 14 फरवरी को है इसके चलते पूरा बाजार उपहार देने के लिए सजा हुआ है और इसके पूर्व 7 फरवरी को रोज डे मनाया जाता है जिसमें लोग अपने परिचित के यहां सबसे अधिक स्नेह हो उसे फुल देकर इस दिन को मनाया जात है तखतपुर के पूर्व विधायक जगजीत सिंह मक्कड और पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सुरेंद्र कौर मक्कड को फुल देकर रोज डे मनाया श्री मक्कड पहले से रोज लेकर मुख्य मार्ग में खडे थे श्रीमती मक्कड बाहर गई हुई थी जब श्रीमती मक्कड अपने वाहन से जैसे ही उतरी तब श्री मक्कड ने उन्हें रोज देकर आज का दिन मनाया पर फुल लेते वक्त श्रीमती मक्कड अपने बच्चों के सामने कुछ शर्मासी गई थी पर वहां से गुजर रहे राहगीर इन दोनों के स्नेह को देखकर काफी प्रसन्न हो रहे थे।
