मस्तूरी में विकास की गति तेज, विधायक डा. बांधी ने 1 करोड़ 15 लाख लागत से बनने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का भूमि पूजन, मस्तूरी के कर्रा और सीपत के बनियाडीह में बनेगी सड़क

बिलासपुर। मस्तूरी. विधानसभा क्षेत्र में विकास की रफ्तार को
गति देने और ग्रामीणों को सुख सुविधा मुहैया करवाने के लिए विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा हैं। वहीं ग्रामीण अंचलों में जर्जर सडकों का डामरीकृत करवाकर ग्रामीणों को जर्जर सड़क से निजात दिलाने के लिए विधायक डॉ. बांधी ने अलग-अलग मार्ग पर पहुंचकर ठेकेदार को डामरीकृत निर्माण शुरू करने के निर्देश दिए है।
उनके द्वारा लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क कर जनता की समस्याओं को भी सुना जा रहा है वही समस्याओं की निराकरण की दिशा में वे लगातार प्रयास कर रहे हैं शुक्रवार को उन्होंने 76.52 लाख की लागत से दर्रीघाट पहुंचकर लिमतरा से पहरीपारा को जोड़ने वाली दो किमी लंबी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का भूमि पूजन किया
इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से ग्रामीण क्षेत्रों का भी मोदी सरकार विकास कर रही है। परंतु मुझे इस बात की बहुत दुःख है कि राज्य की कांग्रेसी सरकार, भूपेश बघेल की लबरा सरकार केंद्र की लोककल्याणकारी योजनाओं को आप तक नही पहुँचने दे रही है। ऐसी विकास विरोधी सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव में आप लोगो को इस भ्रष्ट भूपेश सरकार को उखाड़ फेंकना है।


उन्होंने भूमि पूजन के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को सड़क निर्माण की शुभकामनाएं दी और कहा कि
कहा कि जर्जर हो चुकी सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण होने से ग्रामीणजनों को राहत मिलेगी। वहीं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 2 किलोमीटर लंबी सड़क बनने से ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग भी पूरी हो जाएगी इससे उनके आने जाने में सुविधा के साथ समय की बचत होंगी। विधायक बांधी ने आगे कहा कि ग्रामीणों को बरसात में होनी वाली परेशानियों से भी निजात मिलेगी अपने अगले कार्यक्रम में उन्होंने सीपत क्षेत्र को भी सौगात देते हुए ग्राम बनियाडीह पहुंचकर लाखों की लागत से बनने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का भूमि पूजन किया यह सड़क सीपत बलौदा मार्ग से ग्राम बनियाडीह तक पहुंचेगी।

लिमतरा, बनियाडीह कार्यक्रम में यह लोग रहे उपस्थित


विधायक डॉ. बांधी समेत दिलेन्द्र कौशिल, बीपी सिंह,राज्यवर्धन कौशिक, विजय अंचल,रामनाथ तिवारी,अभिलेश यादव,मन्नू सिंह, दीपक साहू,शिव साहू, रमन गिरी गोस्वामी, कल्याणी साहू,रिज बाई, राम कुमार कुंभकार, देवेश शर्मा, राम फल धीवर, बृजनंदन टंडन, फागू यादव, मनोज यादव, फूल चंद बंजारे ,तामेश्वर सिंह कौशिक,बलराम पाटनवार, भुनेश्वर पटेल, मदनलाल पाटनवार,जनपद सभापति अंजनी लक्ष्मी साहू, जनपद सभापति गोपी पटेल, उर्वीजेश कौशिक, हरिकेश गुप्ता, तुषार चंद्राकर, धन्ना कुंभकार, योगेश पटेल, सुरेश दास महंत,शिव यादव, देवेंद्र पाटनवार,कृष्णा यादव, रामनिहोर सुर्यवंशी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!