पूर्व पार्षद के प्रयास से बाढ़ पीड़ितों को मिला आशियाना और मुआवजा सभी ने जताया आभार

पिछले वर्ष अरपा नदी में आई बाढ़ की वजह से नदी किनारे रहने वाले लोगों को हरे नुकसान हुआ था तो वहीं कुछ के घर भी इसमें टूट गए थे जिसके बाद लगातार जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक स्तर पर इन सभी प्रभावितों को मुआवजा और मकान दिलाने की प्रक्रिया चल रही थी जिसके बाद 14 जून को वार्ड क्रमांक 41 में रहने वाले लगभग 38 परिवारों को प्रशासनिक स्तर पर इसका लाभ मिला है और 25 लोगों को जहां आवास के लिए रसीद उपलब्ध करा दी गई है तो वहीं 13 परिवारों को प्रशासन ने मुहावरा उपलब्ध कराया है

मंगलवार को तहसील कार्यालय में इन सभी हितग्राहियों को या सुविधा उपलब्ध कराई गई और सभी को शासन ने लाभ दिलाया है इसके लिए वार्ड के पूर्व पार्षद से जम्मू तक लगातार को लाभ दिलाने के लिए प्रयास कर रहे थे जो आखिरकार मंगलवार को सफल हुआ है और इन्हें यह सुविधा मिली है फिलहाल नगर निगम के द्वारा 25 परिवारों को मकान उपलब्ध कराने के लिए रखी गई है मकान भी उपलब्ध करा दिया जाएगा बारिश के बाद अपने नए आशियाने में आगे की जीवन विदाई के वार्ड के पूर्व पार्षद के द्वारा लगातार किए जा रहे इस सतत प्रयास को वार्ड की जनता ने की तरह है और उनका अभिवादन किया है पूर्व पार्षद ने वार्ड के लोगों को स्पष्ट किया है कि आगे भी जो भी सहयोग या वार्ड के विकास के लिए उनसे हो सकेगा वह इसके लिए निरंतर प्रयास करेंगे


तोरवा मुक्ति धाम वार्ड 41 के पूर्व पार्षद तजम्मुल हक के प्रयास से बाढ़ पीड़ितों को सहायता राशि शासन द्वारा स्वीकृत की गई थी ,जिसे तहसील बिलासपुर द्वारा प्रदान किया गया ,बाढ़ में पीड़ितो को 5 हजार से 6 हजार की राशि प्रदान की गई और उन्हें शीघ्र मकान प्रक्रिया में है ,सभी हितग्राही कांग्रेसभवन आकर शहर अध्यक्ष विजय पांडेय को ध्यानवाद ज्ञापित किये,आप लोगो के प्रयास से मकान मिल रहा है । हितग्राहियो आरती ध्रुव,जमुना निषाद,कमला ध्रुव,सुशीला,रेखा सिंह,शिव गोंड, साधेराम बंजारे,ईश्वर लाल,अजित खांडेकर,अजय बंजारे,भागीरथी कैवर्त,देव निषाद,बच्चन ,कौशल्या यादव,गंगोत्री श्रीवास प्रेमकली मानिकपुरी,गनेशिया कुर्मी,शाहीन खातून,पंछी यादव,राधा रजक,चन्द्रभानसूर्यवंशी दुर्गा यादव,आदि थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!