बिलासपुर।भारतीय जनता पार्टी की निकाली जाने वाली परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने के लिए भाजपा संगठन यात्रा को सफल बनाने में जुट गईं है मस्तूरी विधानसभा कोर कमेटी, मंडल अध्यक्ष महामंत्री और शक्ति केंद्र प्रभारियों की बैठक बिलासपुर भाजपा कार्यालय में मस्तूरी विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी व विधानसभा प्रभारी कार्तिकेश्वर स्वर्णकार की मौजूदगी में संपन्न हुआ

परिवर्तन यात्रा में संगठन ने पूरी ताकत झोंक दी है पूरे परिर्वतन यात्रा का प्रभारी ज़िला बिलासपुर के प्रभारी मोती लाल साहू को बनाया गया है इसके अतिरिक्त भाजपा ने 12 दिन की यात्रा के लिए 12 प्रभारी नियुक्त किए है

डॉ बांधी ने कहा सभी कार्यकर्ता परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने में जुट जाए और अधिक से अधिक संख्या में परिवर्तन यात्रा में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनावे

परिवर्तन यात्रा के प्रभारी बी पी सिंह ने बताया कि 25 सितंबर को मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र से गुजरने वाली परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने के लिए कार्य योजना व कार्य विभाजन के लिए भाजपा कार्यालय बिलासपुर में विधानसभा प्रभारी कार्तिकेश्वेर स्वर्णकार व विधायक बांधी जी के अध्यक्षता में बिलासपुर भाजपा कार्यालय में बैठक रखी गई ।

बैठक में मस्तूरी विधानसभा प्रभारी ने कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया की यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर प्रचार प्रसार कर व्यवस्था में लगे। 25 सितंबर को यात्रा आरंभ के मौके पर मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के युवा मोर्चा की टीम रिसदा में अगुवानी कर रैली के माध्यम से मस्तुरी तक लाएगी और मस्तुरी में विशाल आम सभा का आयोजन होगा इसके पश्चात यात्रा खैरा, भिलाई, गतौरा होते हुए सीपत पहुंचेंगी।

बैठक में परिवर्तन जिला मंत्री एस कुमार मनहर,अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रकाश सूर्या,जिला कार्यकारिणी सदस्य युगल किशोर झा ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुसूचित जाति मोर्चा रामनारायण भारद्वाज, ज़िला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दिलेंद्र कौशल, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र राठौर, हरनारायण तिवारी,राजकुमार साह, विजय अंचल के साथ पांचो मंडल के महामंत्री और सभी शक्ति केंद्र प्रभारी उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!